नारियल फोड कर किया शौर्य यात्रा का शुभारंभ 

मेरठ । अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण महासभा,युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिन्मय भारद्वाज  एवं राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अंकित मदन शर्मा जी के द्वारा भगवान परशुराम जी के प्राकट्योत्सव को बहुत धूम धाम से मनाते हुए स्थित चरण सिंह विवि से प्रारम्भ होने वाली भगवान परशुराम  की शौर्य यात्रा का उद्घाटन नारियल फोड़ कर किया गया,हजारों की संख्या में आये हुए सनातनधर्मियों ने भगवान परशुराम जी के गगनचुम्बी जयकारों से  माहौल में ऊर्जा भरने का कार्य किया।

राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अंकित मदन शर्मा  के निवास, शांति कुंज अपार्टमेंट,नेहरू रोड पर आज सुबह से ही लोग आने शुरू हो गए थे और वही से सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ  ढोल नगाड़े बजाते हुए युवाओं ने यूनिवर्सिटी की ओर कूच किया जहां से भगवान परशुराम जी की शौर्य यात्रा का आरंभ किया गया।

राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, युवा अंकित मदन शर्मा  ने उद्घाटन करने के पश्चात युवाओं को संबोधित करते हुए भगवान परशुराम जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भगवान विष्णु जी के छठें अवतार के रूप में भगवान परशुराम जी का जन्म हुआ।महर्षि जमदग्नि और माता रेणुका के पुत्र ,भगवान परशुराम जी सनातन धर्म के ध्वजवाहक , सदैव अन्याय के विरुद्ध रहने वाले, आपने धर्म की रक्षा  करने के लिए आसुरी शक्तियों से इस धरा को मुक्त कर दिया था।भगवान श्रीराम  को भी अन्याय के विरुद्ध लड़ने के लिए अपने शस्त्र देने वाले हम सबके आराध्य देव भगवान परशुराम जी के चरणों मे कोटि कोटि नमन करते हुए आप सभी से ये निवेदन करता हूँ कि उनके प्रशस्त किये गए मार्ग पर हम सभी आगे बढ़े और सम्पूर्ण विश्व मे सनातन धर्म को मजबूत करने का कार्य करें।

शौर्य यात्रा, सी.सी.एस. यूनिवर्सिटी से शुरू  तेजगढ़ी चौक, गढ़ रोड से होती हुई गांधी आश्रम चौक स्थित भगवान परशुराम जी के मंदिर पर समाप्त हुई।यात्रा में भगवान परशुराम  का रथ भी शामिल था जिसमे भगवान परशुराम जी की प्रतिमा रखी गयी थी, जिसका  जगह जगह पर सर्व समाज एवम।व्यालरी वर्ग के द्वारा फूल मालाओं से भव्य अभिनंदन किया गया। डी.जे.पर चलते हुये भगवान परशुराम जी के भजनों पर युवा पूरी मस्ती से झूमते हुए दिखाए दिए, हज़ारों की सांख्य में युवाओं का सैलाब सडकों पर दिखा , बहुत ही अनुशासित तरीके से सभी ने इस यात्रा को पूर्ण कराने में अपना महत्वपूर्ण सहयोग दिया।यात्रा में सम्मिलित होने वालों में संगठन की ओर से राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित शर्मा , राष्ट्रीय महामंत्री अनुज भारद्वाज ,राष्ट्रीय सचिव पदम् औदीच्य ,मेरठ जिलाध्यक्ष अजय शर्मा,महानगर अध्यक्ष पवन भारद्वाज, सन्दीप पाराशर , अरविंद शर्मा , सुमित शर्मा,ग्राम प्रधान प्रशांत कौशिक, ग्राम प्रधान यतेंद्र शर्मा, हरि शर्मा, मनीष पहलवान, ऋषभ पाराशर, सोनू(डेरियों),अनुपम शर्मा,राजीव शर्मा,अतुल शर्मा, प्रियांशु शर्मा,आनंद भारद्वाज, अनुराग शर्मा धर्मेंद्र कुमार राणा ग्राम प्रधान पांचली, नरेश शर्मा घाट, वरुण शर्मा भोला, अंकुर शर्मा भोला, अमित शर्मा घाट आदि सैकडों की संख्या में विप्रजन उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts