कलेक्शन एजेंट से दो लाख की लूट कर लुटेरे हुए फरार

 पुलिस पस्त लुटेरे मस्त 

हापुड ।  जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में बढ़ता क्राइम ग्राफ रुकने का नहीं ले रहा है नाम कहीं चोरी तो कहीं लूट जैसी घटनाओं को चोर लुटेरे दे रहे हैं । बुधवार को बदमाशों ने कलेक्शन एंजेट से हथियारों के बल पर सवा दो लाख रूपये लूटकर फरार हो गये। थाने में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट करायी गयी है। 
थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव भडँगपुर  बम्बे  की पटरी पर कलेक्शन एजेंट के साथ लुटेरों ने दिया लूट को अंजाम करीब सवा दो लाख रुपए मोबाइल और टैब लूटकर लुटेरे हुए फरार। लूट की सूचना मिलने पर थाना बाबूगढ़ पुलिस में मचा हड़कंप आनन-फानन में पुलिस पहुंची मौके पर कलेक्शन एजेंट से घटना की  जानकारी कर   जांच में जुटी पुलिस आला अधिकारी भी पहुंचे मौके पर जानकारी के अनुसार आपको बता दें इंडक्शन बैंक प्राइवेट लिमिटेड का कलेक्शन एजेंट पास के ही 2 गांवों से करीब सवा दो लाख जीरकम  कलेक्ट कर वापस लौट रहे कलेक्शन एजेंट के साथ बाइक सवार लुटेरों ने तमंचे के बल पर लूट को दिया अंजाम देकर लुटेरे हुए फरार हो गये। पुलिस बदमाशों को तलाश करने के लिये जुटी रही । बदमाशों को कोई सुराग नहीं मिला । 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts