बाबा साहब ने कहा था शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो आज हम सबको इन बातों पर अमल करने की जरूरत है: अंकुश चौधरी 

बाबा साहब कहते थे देश के विकास के लिए महिलाओं नौजवानों को आगे आना चाहियें: चौधरी रिचा सिंह 

 मेरठ। बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर  की जयंती के अवसर पर आम आदमी पार्टी मेरठ के जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी , महापौर प्रत्याशी चौधरी ऋचा सिंह के साथ विभिन्न वार्डों में बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रसाद वितरण किया।

आप के  जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी ने कहा कि बाबा साहब ने कहा था  कि शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो आज हम सबकों इन बातों पर अमल करने की जरूरत है। देश के विकास  के  लिए नौजवानों को आगे आना होगा। तभी देश विकास की ओर बढेगा। इस दौरान विभिन्न वाडोें में बाबा साहब की कही बातों को बता कर लोगों को जागरूक किया।     वॉर्ड 7 में बबली देवी , सोनम रानी , कंकर खेड़ा के वार्ड 9 में आम आदमी पार्टी महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष जूही त्यागी, कला एवम संस्कृति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष नितिन भारद्वाज , संभावित प्रत्याशी नवीन हिंडल , वार्ड 15 में संभावित प्रत्याशी सुनील चित्तौड़िया , वार्ड 11 से प्रत्याशी एससी एसटी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष भूप सिंह , विनोद कुमार, वार्ड 18 से संभावित प्रत्याशी निशांत कुमार, जिला सचिव अनिल सुरानिया  द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में सम्मिलित रहे। साथ में जिला संरक्षक एसके शर्मा , एससी एसटी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष भूप सिंह ,जिला उपाध्यक्ष अंकित गिरी  जिला उपाध्यक्ष देश वीर , जिला सचिव हेम कुमार , जिला सचिव हर्ष वशिष्ठ , संतोष पंडित , उमेश कौशिक , दीपक कुमार, अनीता सिंह , तरुण सिंह, कुशाग्र चौधरी आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts