अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप  गिरफ्तार

मैनहैटन की कोर्ट में सरेंडर के बाद कार्रवाई

 नयी दिल्ली, एंजेसी ।पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को भुगतान करने के मामले में आरोपों का सामना कर रहे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज (मंगलवार) की रात मैनहैटन की एक अदालत में पेश हुए। यहां उन्होंने खुद को सरेंडर किया। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

अदालत में पेश होने से पहले उन्होंने अपने समर्थकों को ईमेल के जरिए एक संदेश भेजा है। इसमें उन्होंने दावा किया है कि अमेरिका 'मार्क्सवादी तीसरी दुनिया' का देश बनता जा रहा है।  इसमें उन्होंने कहा कि मेरी गिरफ्तारी से पहले यह मेरा आखिरी ईमेल है। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने लिखा कि आज हम अमेरिका में न्याय के खत्म होने  का शोक मनाते हैं। आज वह दिन है जब एक सत्तारूढ़ राजनीतिक दल अपने प्रमुख प्रतिद्वंद्वी को कोई अपराध नहीं करने के लिए गिरफ्तार करता है। उन्होंने आगे लिखा जैसाकि मैं अगले कुछ घंटों के लिए कमीशन से बाहर रहूंगा, मैं इस समय पर आप सभी के समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts