विकलांग युवक ने मकान एवं एक लाख की रकम हडपने के दंपति पर लगाये आरोप

 मेरठ।शास्त्री नगर निवासी एक विकलांग युवक ने अपनेे मामा पर प्रॉपर्टी के कागज एवं एक लाख रुपए हड़पने का आरोप लगाया युवक की शिकायत पर सदर पुलिस ने दंपत्ति को हिरासत में लिया है।

 पीड़ित कपिल ने सदर थाने पर दी तहरीर मे बताया कि उसके मामा राजू सदर धर्म पुरी मे.रहते है उन्होंने मेरी मां मोहिनी से शास्त्री नगर में हमारे मकान के कागज धोखाधड़ी से हडप लिए कागजात  मांगने पर झूठे मामले में फसांने की धमकी दे रहे है  पीड़ित ने बताया कुछ समय पुर्व एक रोड एक्सिडेंट में उसका एक हाथ कट गया था उसमें भी दुसरी पार्टी से आरोपी दंपत्ति मुुआवजे की  लगभग एक लाख रुपए हडप लिए अपनी रकम वापस मांगी तो राजू व अंंजु ने मेरे घर आकर बदसलूकी की और मेेेरे विरुद्ध  नौचंदी थाने मे झूठी शिकायते की। पुलिस पुछताछ के बाद पुरे मामले में फंसता देख आरोपी राजू व पत्नी अंंजु ने  मकान के कागज व पैसा लौटने को राजी हो गए। समय लेने के बाद आरोपी दंपत्ति  मुकर गये पीडित कपिल ने  बताया कि धर्म पुरी में उसकी मां का अपना पुश्तैनी मकान मे बराबर का हिस्सा है जिसे राजू देने से इंकार कर रहा है   पीड़ित ने पुछताछ का वीडियो   भी वायरल किया है  बहन ने कहा छोटी बहन को भी घर बहार निकाला हुआ है वह भी बेचारी बहुुुत गरीब है। कपिल की शिकायत के बाद सदर पुुुलिस ने राजू शर्माा व पत्नी अंंजु शर्मा को हिरासत   में लेकर थाने में पुुुछताछ की।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts