अंबेडकर जंयती के उपलक्ष्य में विशेष सभा का आयोजन
मेरठ। सीजेडीएवी पब्लिक स्कूल में बुधवार को डा अंबेडकर को स्मरण करते हुए विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य डा अल्पना शर्मा ने डा अंबेडकर को श्रद्ध सुमन अर्पित करते हुए किया।
डा अल्पना ने डा अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला। इसके पश्चात छात्राें ने समूह द्वारा देश के संविधान देश भक्ति से ओतप्रोत गीतों की प्रस्तुतियां दी।
पंजाब, हरियाणा, में बैशाखी का त्यौहार के महीने के रबी की फसल पकने की खुशी मं धूमधाम से मनाया जाता है। बैशाखी पर्व की खुाशी की लहर डीएवी स्कूल के प्रागंण मं परिलक्षित हुई। जब 12वीं कक्षा की छात्रों ने भांगडा नृत्य की प्रस्तुति करते हुए अपनी प्रसन्नता को जाहिर किया। अन्ततः प्राचार्या डॉ0 अल्पना शर्मा ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए अम्बेडकर जी के जीवन के तथ्यों से अवगत कराया एवं उन्हें प्रेरणा प्रदान की।
No comments:
Post a Comment