डीएम कोर्ट में होगा मेयर के प्रत्याशियों को नामांकन ,17  होगी नामांकन प्रक्रिया 

मेरठ। दूसरे चरण में आरंभ होने वाले निकाय चुनाव में मेरठ में मेयर पद के प्रत्याशियों की नामांकन प्रक्रिया डीएम कार्यालय में सोमवार से आरंभ होगी। नामांकन प्रकिया के लिए शनिवार को मॉक ड्रिल करायी गयी। 

नगर निगम मेयर पद के लिए नामांकन डीएम कोर्ट में होंगे। जिला मजिस्ट्रेट कोर्ट से ही प्रत्याशी नामांकन फार्म लेंगे। यहीं नामांकन पत्र जमा होकर आगे की प्रक्रिया होगी वहीं 90 वार्डों के पार्षदों के चुनाव के लिए नामांकन कलेक्ट्रेट में अन्य मजिस्ट्रेट की कोर्ट में होंगे। एडीएम प्रशासन, एडीएम वित्त, एडीएम सिटी, एसडीएम सदर की कोर्ट में पार्षदों के लिए नॉमिनेशन प्रक्रिया होगी। नामांकन के लिए कचहरी परिसर में बैरिकेडिंग को अंतिम रूप दे दे दिया गया है। 

एनओसी के लिए चक्कर लगा रहे संभावित प्रत्याशी 

इसके साथ ही संभावित उम्मीदवार जलकल और नगर निगम मुख्यालय में  एनओसी लेने के लिए चक्कर लगाने लगे हैं, क्योंकि बिना एनओसी के नामांकन नहीं होगा। नगर निगम व जलकल में टैक्स की एनओसी  बनाने के लिए जोन में काउंटर बनाए गए हैं।

दूसरे चरण में है मेरठ में11 मई को होगी  वोटिंग

मेरठ में नगर निकाय का चुनाव दूसरे चरण में 11 मई को होगा। वहीं, वोटों की काउंटिंग और रिजल्ट 13 मई को आएगा। नामांकन 17 अप्रैल और कैंडिडेट की नाम वापसी 27 अप्रैल तक होगी। बता दें कि उत्तर प्रदेश चुनाव आयोग ने रविवार शाम चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया है।

सरकार ने यूपी के 14,684 पदों पर चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। यूपी में 17 महापौर और 1420 पार्षद के चुनाव EVM से होंगे। वहीं, बाकी पदों पर बैलट पेपर का इस्तेमाल होगा। वहीं निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही नेताओं से लेकर राजनीतिक दलों में स्थानीय चुनाव की सरगर्मियां बढ़ गईं हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts