एमआईटी में 14 अप्रैल को होगा वार्षिक उत्सव मृदंग-2023 का आग़ाज़
मशहूर बॉलीवुड सिंगर श्रद्धा पंडित की लाइव परफॉर्मेंस पर झूमेंगे छात्र-छात्राएंमेरठ। मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) परतापुर बाईपास में वार्षिक उत्सव मृदंग-2023 के सिलसिले में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान मृदंग की कोऑर्डिनेटर रितिमा ने बताया संस्थान के दो दिवसीय वार्षिकोत्सव मृदंग का शुभारंभ 14 अप्रैल 2023 को होगा एवं 15 अप्रैल 2023 तक चलेगा। इस दौरान दोनों दिन अलग-अलग थीम पर कॉलेजों के छात्र अपनी प्रस्तुति देंगे। प्रथम दिन सोलो डांस,म्यूजिकल गायन,बैटल ऑफ बैंड्स,थीम आधारित फैशन शो प्रतियोगिता होगी। दूसरे दिन नुक्कड़ नाटक, ग्रुप डांस प्रतियोगिता, विजेताओं का सम्मान समारोह और मृदंग 2023 का मुख्य आकर्षण मशहूर बॉलीवुड सिंगर श्रद्धा पंडित की लाइव परफॉर्मेंस होगी। दिल्ली 6 फिल्म का गीत "ससुराल गेंदा फूल" प्रसिद्ध गीतों में से एक है।
बरेली की बर्फी मूवी फ़िल्म का उनका गीत स्वीटी तेरा ड्रामा मचा दे हंगामा और पानी वाला डांस,आज रात का सीन बना ले,मी जिगर दा टुकड़ा हाए मी जिगर दा टुकड़ा,कुड़ी मैं ब्यूटी क्वीन,दिल का करार,रंग देनी आदि हिट गाने है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में एमआईटी के मीडिया मैनेजर अजय चौधरी, निदेशक डॉ सोमेंद्र शुक्ला, प्राचार्य डॉ हिमांशु शर्मा, डॉ गौरव शर्मा, डॉ नीरज कांत शर्मा, नीरज प्रताप,रितिमा मौजूद रहे। मृदंग इवैंस इवेंट द्वारा प्रबंध किया गया है।
No comments:
Post a Comment