मेरठ में दिन में छाया अंधेरा

मेरठ समेत कई जिलों में बारिश, दिन में छाया अंधेरा
मेरठ । शनिवार को मौसम ने अंगड़ाई ली फिर से सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के चलते पश्चिमी यूपी में आज से मौसम में बदलाव हो गया। इसके चलते
मेरठ में मूसलाधार बरसात हो गयी । िदन में ही अंधेरा छाया गया। मेरठ में मौसम कार्यालय पर दिन का अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री व रात का न्यूनतम तापमान 16.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
 मौसम के दलाव से और हवा के चलने से दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। आधा मार्च बीत चुका है और तापमान सामान्य से ऊपर ही चल रहा था। ऐसे में बारिश से थोड़ी राहत तो मिली है लेकिन गेहूं की फसल व सब्जियों की फसल के लिए यह नुकसानदायक साबित होगी। हालांकि, एयर क्वालिटी इंडेक्स में शुक्रवार को कुछ गिरावट दर्ज की गई है। मेरठ का एक्यूआई 157 दर्ज किया गया है।   बरसात के ग्रामीण क्षेत्र में खेतों में खड़ी गेहूं की फसल जमीन पर लेट गयी।  हवा और बारिश होने से मौसम में ठंडक हो गई। वहीं गेहूं की फसल गिर गई और सब्जी की फसलों को भी नुकसान हो गया।  सरसों की फसल में भी नमी आ सकती है। मौसम अभी ऐसा ही रहने की बात कही जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts