विकास भवन सभागार में एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना अंतर्गत लाभार्थियों को किया गया टूलकिट का वितरण

मेरठ  ।आज विकास भवन सभागार में जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र मेरठ द्वारा एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना के अंतर्गत 10 दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थियों को स्पोर्ट्स गुड्स विधा की टूलकिट वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना प्रदेश में वर्ष 2018 से लागू है जिसके अंतर्गत प्रदेश के प्रत्येक जनपद हेतु चिन्हित विशिष्ट उत्पाद के लिए लाभार्थियों का चयन कर प्रशिक्षणोपरांत नि शुल्क टूलकिट का वितरण किया जाता है।
 विकास भवन सभागार में आयोजित टूलकिट वितरण समारोह में दीपेन्द्र कुमार उपायुक्त उद्योग द्वारा उपस्थित गणमान्य जनप्रतिनिधियों एवं मुख्य विकास अधिकारी महोदय का स्वागत किया गया। उपस्थित लाभार्थियों को जिला उद्योग केन्द्र द्वारा प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में  ऊर्जा राज्य मंत्री  सोमेन्द्र तोमर ने प्रदेश सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों की जानकारी के साथ-साथ कानून एवं व्यवस्था में सुधार के माध्यम से समाज में आ रहे बदलाव की भी जानकारी दी साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा हस्तशिल्पियों/कारीगरो के स्वरोजगार हेतु किये जा रहे कार्यों की भी जानकारी दी गई।

मा0 राज्यसभा सांसद विजयपाल सिंह तोमर  द्वारा समारोह में उपस्थित लाभार्थियों को स्किल डवलपमेन्ट के माध्यम से स्वरोजगार अपनाने पर बल दिया तथा भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा हस्तशिल्पियों/कामगारों के हित में चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी।

 विधायक अमित अग्रवाल  ने उपस्थित लाभार्थियों को टूलकिट योजना के अंतर्गत चयन होने पर शुभकामनाएं तथा जिला उद्योग केन्द्र के द्वारा स्व-रोजगार हेतु चलायी जा रही योजनाओं का लाभ उठाने हेतु प्रोत्साहित किया।

अंत में मुख्य विकास अधिकारी  द्वारा उपस्थित गणमान्य जनप्रतिनिधियों को कार्यक्रम में शामिल होने हेतु धन्यवाद देते हुए उपस्थित लाभार्थियों को जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र द्वारा वितरित की जा रही टूलकिट का उपयोग स्वरोजगार अपनाकर अपनी जीविका बढाने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

इस अवसर पर राज्यसभा सदस्य विजयपाल सिंह तोमर,  विधायक मेरठ कैन्ट  अमित अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी, उपायुक्त उद्योग दीपेन्द्र कुमार उपस्थित रहें।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts