नवरात्र मेला की व्यवस्थाओं का लिया जायजा 

एसडीएम और सीओ ने मंदिर के पंडा सहित लोगों के साथ की बैठक

बुलंदशहर (छतारी) : बुधवार को मां विचित्रा देवी के मंदिर प्रांगण में शिकारपुर एसडीएम अरविंद कुमार सिंह व डिबाई सीओ भास्कर मिश्रा सहित छतारी थाना प्रभारी सतेंद्र कुमार ने ग्राम प्रधान सहित मंदिर के पंडाओ के साथ नवरात्र मेला को लेकर बैठक की। बैठक के दौरान मंदिर प्रांगण की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उसी दौरान ग्राम प्रधान समिति मंदिर की समिति के पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

छतारी के गांव चौढ़ेरा में मां विचित्रा देवी का मंदिर का स्थित है। मां विचित्र देवी के मंदिर का साल के नवरात्र में लख्खी मेला का आयोजन किया जाता है। आगामी 22 मार्च से नवरात्र मिले का शुभारंभ होगा। मेला की व्यवस्थाओं को लेकर शिकारपुर एसडीएम अरविंद कुमार सिंह, डिबाई सीओ भास्कर मिश्रा, थाना प्रभारी सतेंद्र कुमार ने ग्राम प्रधान पति विचित्र कुमार सहित मंदिर के पंडाओं के साथ बैठक की है। बैठक में मंदिर पर आने वाले श्रद्धालुओं को होने वाले समस्याओं को लेकर चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए हैं। उसी दौरान एसडीएम और सीओ भास्कर मिश्रा ने मंदिर प्रांगण, टैक्सी स्टैंड, मंदिर मार्ग, सुरक्षा व्यवस्था, सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। मेला की बैठक के दौरान डिबाई सीओ भास्कर मिश्रा ने कहा मेला के दौरान श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई दिक्कत नही होनी चाहिए। नवरात्र मेला में किसी तरह का आतंक हुआ तो हुडदंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।  इस मौके पर कलुआ पंडा, रंजित सिंह, महीपाल सिंह, नीरज कुमार, गजेंद्र सिंह पंडा, डा. अशोक कुमार, अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts