मास्टर वैभव चैंपियंस ट्रॉफी पर मेरठ का कब्जा

 यूपी टीम को 56 रन से हराया, मैन ऑफ द मैच चुने गए हर्ष त्यागी
मेरठ।  भामाशाह पार्क के रणजी मैदान में आयोजित 14वीं अंडर-25 मास्टर वैभव चैंपियंस ट्रॉफी पर मेरठ ने कब्जा कर लिया। फाइनल मुकाबले में मेरठ ने उत्तर प्रदेश को 56 रन से हराया। 65 रन की पारी खेलने वाले मेरठ के बल्लेबाज हर्ष त्यागी मैन ऑफ द मैच चुने गए।
टॉस जीतकर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी मेरठ डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 188 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज हर्ष त्यागी ने 36 गेंद में 65 रन की पारी खेली, जबकि समीर चौधरी ने 38, प्रियम गर्ग ने 30 रन, ऋतुराज ने 23 रन व अंकुर मलिक ने 22 रन की पारी खेली। उत्तर प्रदेश के गेंदबाज बॉबी यादव ने दो, प्रिंस, शिवा व प्रशांत वीर ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तर प्रदेश की टीम 17 ओवर में 132 रन पर सिमट गई। जिसमें समीर रिजवी ने 42 रन की पारी खेली, स्वास्तिक चिकारा ने 28, आर्यन जुयाल ने 21 रन बनाए। वहीं मेरठ के गेंदबाज कार्तिक ने तीन, समीर चौधरी, सुनील कुमार ने दो-दो विकेट व अंकुश, विकास व अंकुर ने एक-एक विकेट लिया। मैन ऑफ द सीरीज हर्ष त्यागी, बेस्ट ऑलराउंडर समीर चौधरी, बेस्ट गेंदबाज प्रिंस चौधरी, बेस्ट बल्लेबाज स्वास्तिक चिकारा और विशेष पुरस्कार समीर रिजवी को दिया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts