मेरठ कैंट में अवैध निर्माण व डेयरियों पर होगी सख्त कार्रवाई : अवधेश यादव

मेरठ।छावनी क्षेत्र ने लगातार बढ़ रहे अवैध निर्माण की शिकायत को लेकर पिछले कई दिनों से छावनी परिषद की हथोड़ा गैंग टीम अवैध निर्माणों पर कार्रवाई कर रही है भूसा मंडी में वेलफेयर सोसाइटी की शिकायत के बाद छावनी परिषद मुख्य अधिशासी अधिकारी ज्योति कुमार नए निर्देश दिए हैं की अवैध निर्माण की रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए हैं यह जानकारी शनिवार को छावनी परिषद जेई अवधेश यादव ने दी है उन्होंने बताया सभी सुपरवाइजर को व फील्ड ऑफिसर योगेश यादव को अवैध निर्माण कर्ताओं के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं वहीं उन्होंने बताया सदर धर्म पुरी व पत्ता मौहल्ला मेें कैन्ट बोर्ड की भूमि पर अवैध कब्जा कर चल रही अवैध डेयरियों को जल्द हटाने की कार्यवाही भी की जायेगी।   बता दें  प्रताप पुरी वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष ममता अग्रवाल द्वारा रक्षा मंत्रालय एवं रक्षा संपदा अधिकारी एवं मुख्य अधिशासी अधिकारी को दी गई शिकायत के बाद छावनी अधिकारियों मैं अवैध निर्माण के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए बांग्ला नंबर 200 व 199 मेें अवैध निर्माण पर हथोड़ा चलाया वही भूसा मंडी बांग्ला नंबर 201 शांति फार्म हाउस में डाली जा रही निर्माण सामग्री को कैंट बोर्ड अधिकारियों ने मौके पर मौजूद लोगों को चेतावनी देते हुए कहा या तो  खुद हटा ले वरना कैंट बोर्ड अपने कब्जे में ले लेगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts