पार्कों पर अवैध कब्जा न होने दें:डीआरएम

मनदीप सिंह  पहुंचे सहारनपुर, मातहतों को दिए निर्देश

सहारनपुर। उत्तर रेलवे अंबाला डिवीजन के डीआरएम मनदीप सिंह  सोमवार को सहारनपुर आए। उन्होंने गोविंद नगर में रेलवे कालोनी के निर्माणाधीन पार्क का निरीक्षण किया। मातहतो ंको आवश्यक निर्देश दिए। कहा कि पार्कों पर कब्जा न होने पाए।

सोमवार को सहारनपुर आगमन पर गोविंद नगर टीटू रेलवे कॉलोनी में मनदीप ने सबसे पहले निमार्णाधीन पार्क का निरीक्षण किया। उन्होंने रेलवे द्वारा उपरोक्त स्थान की गंदगी व क्षतिग्रस्त खाली मकानों को ध्वस्त कर सुंदर पार्क बनाए जाने के लिए रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया। पार्क के बाहर लाइट व्यवस्था हेतु हाई मास्क लाइट, सुंदर बेंच तथा उपरोक्त पार्क के बाहर फूड प्लाजा बनाए जाने का सुझाव दिया। इसके साथ ही पास में ही पड़ी खाली जमीन पर जमीन के सदुपयोग एवं रेलवे की आय अर्जित करने के लिए पैड पार्किंग बनाने का सुझाव दिया। मनदीप सिंह ने इसके अतिरिक्त रेलवे सिटी कॉलोनी में एलईडी लाइट तथा पार्क के बराबर वाली सड़क बनाने का  सुझाव दिया।


 रेलवे कॉलोनी नवीन नगर में विद्युत व्यवस्था एवं सड़कों के पुनर्निर्माण का सुझाव एवं रेलवे के पार्कों को कब्जा मुक्त कराने को  कहा। डीआरएम के साथ निरीक्षण में सीनियर डीसीएम वीरेंद्र कादयान एवं एडीएन आदित्य, सीनियर डिविजनल इंजीनियर हिमांशु, ईएमआई प्रदीप गिलहोत्रा सीटीआई सरदार हनीत सिंह एवं अन्य रेलवे अधिकारी मौजूद थे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts