जाली करेंसी चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश

मिर्जापुर थाना पुलिस ने महिला सहित तीन को दबोचा

सिद्ध पीठ शाकंभरी देवी मेले में चला रहे थे जाली नोट, नकदी बरामद

सहारनपुर। थाना मिजार्पुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सिद्धपीठ मां शाकंभरी मंदिर परिसर में लगे मेले में जाली करंसी चलाने आए एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों के कब्जे से करीब 82 हजार रुपए की नगदी, 3 मोबाइल फोन, 1 बोलेरो कार और प्रिंटर बरामद हुआ है। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों को कोर्ट में पेश किया, जहां से न्यायालय के आदेश पर उन्हें जेल भेज दिया गया है। 

दरअसल, पूरा मामला जनपद सहारनपुर के थाना मिजार्पुर इलाके का है। यहां उत्तर भारत की प्रसिद्ध और 51 सिद्धपीठ में से एक सिद्धपीठ मां शाकंभरी मंदिर परिसर में इन दिनों चैत्र नवरात्र का मेला लगा हुआ है। मेले में जाली करंसी का बड़ा पर्दाफाश हुआ है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मेले में जाली करंसी चलाने आए महिला सहित तीन शातिरो को चैकिंग के दौरान बुलेरो कार संख्या यूके 07 (टीएमपी) 1774 सहित दबोच लिया। तलाशी के दौरान पकड़े गए अ•िायुक्तों के कब्जे से करीब 82 हजार रुपए के नकली नोट बरामद हुए। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के नाम सोमपाल पुत्र पलटुराम निवासी गांव न्यामतपुर थाना देवबंद जिला सहारनपुर, रवि उर्फ रविन्द्र पुत्र रतिराम गुर्जर निवासी गांव जंधेडा थाना रामपुर मनिहारान हाल निवासी गांव मनोहरपुर थाना सदर बाजार तथा किरण पत्नी रवि उर्फ रविन्द्र निवासी गांव जंधेडा थाना रामपुर मनिहारान हाल निवासी गांव मनोहरपुर थाना सदर बाजार जिला सहारनपुर बताए हैं। 

पकडे गए अभियुक्तों के कब्जे से नकली नोटों के अलावा विजिटिंग कार्ड, पेपर प्रिंटर खरीदने की रसीद, हरे रंग का पेपर काटने का चाकू, एक पैन कार्ड, एक आधार कार्ड और एक एचपी कंपनी का प्रिंटर  बरामद हुआ है। पकड़े गए अ•िायुक्तों के खिलाफ पूर्व में  मुजफ्फरनगर के थाना नई मंडी, थाना देवबंद में मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने पकड़े गए अ•िायुक्तों को कोर्ट में पेश किया जहां से न्यायालय ने उन्हे जेल भेज दिया। जाली करंसी का खुलासा करने वाली टीम में थाना मिजार्पुर प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार, अतिरिक्त निरीक्षक क्षितिज कुमार, वरिष्ठ उप निरीक्षक सुनील कुमार, से दरोगा असगर अली, हेड कांस्टेबल आवेश राणा, कांस्टेबल शौकीन, महिला कांस्टेबल रेशू तोमर व कविता शामिल रहे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts