खेलें साफ सुथरी होली
- डॉ. ममता सिंह, मऊ।
होली के शुभ अवसर पर सभी लोग साफ सुथरी, प्रदूषण मुक्त होली खेलना चाहिए। एक चिकित्सक के रूप में मैं देखती हूं कि इस त्योहार में प्रायः आँखों एवं त्वचा में रासायनिक रंगों से होने वाले दुष्प्रभाव वाले मरीज आते हैं। साथ ही ग्रीस, कीचड़, मोबिल आदि से एलर्जी वाले मरीज भी आते हैं। जबरदस्ती रंग न लगाएं क्योंकि बहुत सारे मरीज प्रायः महिलाएं नाक-कान कटने, नाखून लगने की परेशानी लेकर भी आते हैं।
इसलिए प्राकृतिक रंगों के साथ प्रेमपूर्वक होली खेलें, नशाखोरी से बचें एवं पर्यावरण को दूषित होने से बचाएं ताकि आपकी होली मंगलमय हो।
--------------------

No comments:

Post a Comment

Popular Posts