थाने से चंद कदम की दूरी पर स्कूटी सवार चाचा भतीजे पर चली ताबड़तोड़ गोलियां 

भतीजा गोली लगने से घायल पुलिस जांच पडताल करने में जुटी 

मेरठ। बीती आधी रात को थाना  लिसाड़ी गेट क्षेत्र के  पहलाद नगर में थाने से चंद कदम की दूरी पर स्कूटी से घर जा रहे चाचा भतीजे पर अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। इस दौरान एक गोली भतीजे को जा लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई।

शास्त्री नगर के पारस माटा सीए हैं। सोमवार सुबह पारस अपने चाचा नीटू के साथ रिश्तेदारी में गाजियाबाद गए थे। इस दौरान उन्होंने अपनी स्कूटी को परतापुर बाईपास स्थित एक मेडिकल कॉलेज के पास खड़ा कर दिया था। सोमवार देर रात्रि करीब 1 बजे चाचा भतीजा रोडवेज से उतरने के बाद अपनी स्कूटी लेकर शास्त्री नगर सेक्टर तीन स्थित अपने घर जा रहे थे। देर रात्रि जब दोनों लिसाड़ी गेट थाने से महज कुछ कदम की दूरी पर पहुंचे। इसी दौरान एक स्कूटी पर सवार होकर आए दो युवकों ने चाचा भतीजे पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। एक गोली स्कूटी पर पीछे बैठे भतीजे पारस को जा लगी। इस दौरान पारस और उसके चाचा नीटू स्कूटी से गिर गए। इसी दौरान आरोपी गोली चलाते हुए मौके से फरार हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। मामले की जानकारी मिलने पर पहलाद नगर में लोगों का हुजूम जुट गया। और लोग घटना को माहौल बिगाड़ने का प्रयास बताने लगे। सूचना मिलने पर एसएसपी रोहित सिंह सजवान और सीओ कोतवाली अमित राय भी भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। मामले की जानकारी लेने के बाद एसएसपी और सीओ हॉस्पिटल पहुंचे और घायल पारस से घटना के बारे में जानकारी ली।और जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया। पुिलस सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर आरोिपयों को तलाश करने में जुटी है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts