बोली,राज्यपाल  िववि को विश्व स्तरीय रैंकिंग में प्रतिभाग कर अपनी उत्कृष्टता को स्थापित करने का लक्ष्य रखना चाहिए

राज्यपाल ने सीसीएसयू में किया स्टूडियो का शुभारंभ
 मेरठ।  कुलाधिपति एवं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का रविवार  को दो दिवसीय दौरे पर आगमन हुआ। कृषि विवि में कार्यक्रम के बाद कुलाधिपति चौधरी चरण सिंह विवि में पहुंची। जहां उन्होंने नैक मूल्यांकन में विश्वविद्यालय को मिली  ग्रेड के सम्बन्ध में एप्लाइड साइंस सभागार में शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं के साथ बैठक की।
 राज्यपाल ने कहा कि विवि में अच्छे संसाधन उपलब्ध हैं, इन संसाधनों का उपयोग करते हुए विवि को विश्व स्तरीय रैंकिंग में प्रतिभाग कर अपनी उत्कृष्टता को स्थापित करने का लक्ष्य रखना चाहिए। उन्होंने कहा विश्वविद्यालय को शोध के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका में रहना होगा तथा समाज के बीच उनकी समस्याओं एवं आवश्यकताओं को समझ कर समाजोत्थान  केंद्रित कार्य  में भी संलग्न होना होगा। उन्होंने विश्वविद्यालय को मिलें ग्रेड पर बधाई देते हुए कहा कि इस पूरी प्रक्रिया एवं प्रयास पर विश्वविद्यालय को एक पुस्तक प्रकाशित करनी चाहिए जिससे अन्य विश्वविद्यालय उसका अध्ययन कर अपने नैक सम्बन्धी कार्यों में गुणवत्ता ला सकें।
 राज्यपाल ने अटल सभागार मेें स्थित ’शौर्य  गैलरी’,’कल्पना चावला’ स्टार्टअप एवं इन्क्यूवेशन सेन्टर, एप्लाइड साइंस भवन स्थित सभागार का नाम भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी के नाम, तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल के ’सुघोष स्टूडियो’, योग विभाग में बने आनन्द एवं चैतन्य’ का लोकापर्ण किया। इसके बाद वह ’कल्पना चावला’ स्टार्टअप एवं इन्क्यूवेशन सेन्टर पहुंची जहां पर र्स्टाटअप  से जुड़े प्रोजक्ट का अवलोकन किया।  तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल के नवनिर्मित स्टूडियो जिसका नाम महाभारत के पांडव पुत्र नकुल के शंख के नाम पर रखे गए ’सुघोष’ स्टूडियो पहंुची। यहां पर राज्यपाल  का साक्षात्कार आयोजित हुआ। यह साक्षात्कार एमजेएमसी द्वितीय वर्ष की छात्रा साक्षी शर्मा ने लिया। विभाग के रेडियो स्टूडियो का भी कुलाधिपति ने अवलोकन किया।  कुलपति प्रो संगीता शुक्ला ने कुलाधिपति एवं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का स्वागत किया। इस अवसर पर सांसद राजेन्द्र अग्रवाल,प्रो एन सी गौतम, प्रो मृदुल गुप्ता, प्रो संजीव शर्मा सहित विश्वविद्यालय के संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, शिक्षक, कुलसचिव धीरेन्द्र कुमार, वित्त अधिकारी रमेशचंद्र, प्रो अनिल मलिक, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्राे भूपेन्द्र सिंह, कार्य वाहक कुलानुशासक डॉ दुष्यंत चौहान आदि उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts