निकाय चुनाव को लेकर सरधना एसडीएम ने की गणमान्य लोगों के साथ बैठक 


- चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराने को लेकर माँगा सभी का सहयोग 

मेरठ ।  सरधना निकाय चुनाव को लेकर एसडीएम सरधना,अधिशासी अधिकारी व नायब तहसीलदार ने क्षेत्र के प्रत्याशियों,वर्तमान सभासदों, व गणमान्य लोगों के साथ मीटिंग की। 
                     सरधना तहसील सभागार में आयोजित हुई मीटिंग में चुनाव आयोग के डायरेक्शन के बारे में अवगत कराया गया। वहीं अधिकारी ने शरारती तत्व को भी हिदायत देते हुए संदेश दिया है कि किसी भी कीमत पर चुनाव के दौरान गड़बड़ी की तो बख्शा नहीं जाएगा सख्त कार्रवाई की जाएगी। मीटिंग में सरधना नगर पालिका,के अलावा नगर पंचायत,दौराला, लावड़, करनावल, हर्रा,व खिवाई, के सभासदों और चेयरमैन के उम्मीदवार और वर्तमान सभासदों के अलावा गणमान्य लोग शामिल रहे। उपजिलाधिकारी पंकज प्रकाश राठौर ने सभी से चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए सुझाव लिए और सहयोग की अपील की। एसडीएम ने कहा कि नगर निकाय चुनाव को लेकर स्थानीय शासन-प्रशासन के साथ-साथ चुनाव आयोग के द्वारा मुख्य अधिकारी उनकी तैयारी में जुट गए हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के नियमों का सभी को पालन करना है । वहीं चुनाव आयोग के नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की हिदायत भी दी है। एसडीएम ने सख्त लहजे में कहा कि किसी भी कीमत पर चुनाव में गड़बड़ी या अफवाह फैलाने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मीटिंग में पंकज जैन ने कहा कि फर्जी मतदान को रोकने के लिए सभी के एजेंट अंदर रहने चाहिए ताकि वह फर्जी मतदान करने वालों की पहचान कर सके,विनोद जैन ने डबल वोटर का मुद्दा उठाया उन्होंने कहा कि कुछ गांव के लोगों की वोट सरधना व देहात दोनों जगह है। शाकिर अंसारी ने दबंगों को एजेंट नहीं बनाए जाने का मुद्दा उठाया, मीटिंग के दौरान सूर्यदेव त्यागी,सनिराज गुप्ता, सिराजुद्दीन मालिक, शाहवेज अंसारी,अमन गुप्ता, कुंवर मोहम्मद अली हर्रा,पूर्व चेयरमेन हारून लावड़,विजय भारती,रहीसुद्दीन उर्फ़ मुन्ना कुरैशी,संजय दौरालिया,इमरान ठाकुर,मंजूर मालिक,पंकज टाली, अजय गौतम, यूसुफ अंसारी, शहज़ाद सितारा, दिनेश कुमार, आदि मुख्य रूप से शामिल रहे। सभी ने चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में सहयोग करने का भरोसा दिलाया है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts