के. कविता ने ईडी ऑफिस में दर्ज कराया बयान

नई दिल्ली (एजेंसी)।बीआरएस नेता और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के  चंद्रशेखर की बेटी के कविता ईडी ऑफिस पहुंच गई हैं। बता दें कि दिल्ली शराब घोटाले में ईडी के कविता से पूछताछ कर रही है। इससे पहले सोमवार को भी ईडी ने के कविता से करीब  10 घंटे पूछताछ की थी। ईडी आज भी के कविता से दिल्ली शराब घोटाले में कथित संलिप्तता को लेकर पूछताछ करेगी।
बता दें कि के कविता अपने पुराने फोन लेकर ईडी ऑफिस पहुंची हैं। के कविता ने ईडी को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने बताया कि लगातार और कई बार ईडी के सामने पेश होने और पूछताछ में सहयोग के बावजूद, मैं आज अपने पुराने फोन भी ईडी के सामने पेश कर रही हूं, जैसी कि मांग की गई थी।  
दिल्ली शराब नीति घोटाले में दक्षिण के एक गिरोह की संलिप्तता सामने आई है। जिसके बाद दक्षिण के कई लोगों  को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में गिरफ्तार पी. शरद चंद्र रेड्डी और गुरुग्राम के बिजनेसमैन अमित अरोरा की जान पहचान के कविता के साथ पाई गई है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts