कबाड़ के गोदाम में लगी आग

मेरठ।खरखौदा थाना क्षेत्र के पास कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई।  देखते-देखते 10 फीट तक ऊंची लपटें उठने लगी। स्थानीय लोगों ने फौरन थाना पुलिस को आग लगने के बारे में बताया। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने फायर विभाग को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया है। आग से काफी माल जलकर खाक हो गया है।
हापुड रोड पर अल्तानिया नामक कबाड़ का गोदाम है। गोदाम जली कोठी निवासी मोनू, शहजाद और इरफान प्रधान कबाड़ी का है। इसके साथ खरदौनी का हामिद भी गोदाम में ठेकेदार है। रविवार सुबह जब मजदूर गोदाम में कबाड़ छांटने का काम कर रहे थे। तभी अचानक आग लग गई। आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है।लोगों ने बताया कि जिस वक्त आग लगी गोदाम के अंदर कासिम, मो. नावेद, रहारा, मुसाहिद नामक 4 मजदूर काम कर रहे थे। मजदूरों ने अचानक देखा कि कबाड़ में धुंआ उठ रहा है। पहले मजदूर समझ नहीं पाए क्या हुआ। बाद में देखा तो आग फैल चुकी थी। आनन फानन में मजदूर बाहर निकले और आग का हल्ला मचा दिया। तब तक आग गोदाम के ऊपरी मंजिल तक पहुंच चुकी थी। पुलिस और फायर विभाग को सूचना दी। मौके पर फायर टीम ने पहुंचकर आग बुझाई है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts