कमिश्रनरी  कार्यालय प पर बैठे भाकियू कार्यकर्ता 

 गन्ना भुगतान न होने पर दी आंदोलन की चेतावनी 
 मेरठ। कमिश्नरी पार्क पर सोमवार को भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता गन्ना भुगतान की मांग को लेकर धरने पर बैठ गये। किसानों ने गेट के अंदर घुसने का प्रयास  किया लेकिन पुलिस की चौकसी  के कारण किसान गेट पर ही बैठ गये। किसानों को कहना है जब तक गन्ने का बकाया भुगतान नहीं  किया जाता है। तब तक धरना जारी रहेगा। 
 भारतीय  किसान यूनियन के अध्यक्ष गुडडू के नेतृत्व में सैकड़ों  किसान कमिशनरी पार्क पहुंचे। भाकियू कार्यकर्ताओं ने गेट के अंदर  घुसने का प्रयास  किया । लेकिन ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने गेट को बंद कर िदया। किसान गेट पर धरने पर बैठ गये 7 किसानों का कहना है। गन्ना मिल गन्ने का बकाया भुगतान नहीं कर रहा है। आवारा पशु के कारण आए  दिन सड़कों पर हादसे हो रहे है। पशु फसलों को नष्ट कर रहे है। लेकिन  तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी है।  किसानों को कहना था सरकार ने गन्ने के रेट में कोई बढ़ोतरी नहीं है। जिसके कारण किसान अपने को ठगा सा महसूस कर रहा है। काफी देर के बाद अपनी समस्याओं को कमिश्नर के समक्ष रखने के  लिए गेट खोला गया।  किसानों ने कमिश्नर सेल्वा कुमार वी के समक्ष ज्ञापन सौंप की मांगों को पूरा करने की मांग की। इस मौके पर मनोज त्यागी, मिंटू अहलावत, ,फैसल खान, अमित  जाखड़, हरवीर गिरी, भवेन्द्र िसंह,  अशरफ प्रधान आदि मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts