एनएसएस कैंप में छात्राओं ने सीखी बर्ड फीडर 

मेरठ। कनोहर स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय , की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा तृतीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया ।  जिसमें पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से पक्षियों को संरक्षित करने का प्रण लेते हुए बर्ड फीडर को बनाना सीखा। 

 शिविर की थीम सेव बर्ड्स ,सेव एनवायरनमेंट थी शिविर में स्वयंसेविकाओ ने पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से पक्षियों को संरक्षित करने का प्रण लेते हुए कैंपेन का प्रारंभ किया । इस कैंपेन के तहत वे अधिक से अधिक लोगों को अपने घरों में पक्षियों के लिए बर्ड फीडर की व्यवस्था करेंगे।

इसी के क्रम में  शिविर में स्वयंसेविकाओ ने विभिन्न प्रकार के बर्ड फीडर बनाना सीखा। इसके पूर्व उन्हें नेस्ट मैन ऑफ इंडिया के नाम से प्रख्यात राकेश खत्री  के गौरेया संरक्षण अभियान से भी जागरूक कराया गया। शिविर का संयोजन एवं संचालन कार्यक्रम अधिकारी स्मृति यादव ने किया ।  

 शिविर  में मुस्कान,छाया,कशिश,रमा,गुनगुन,नूतन,रितिका,स्वाति बंसल,सपना,सुहानी, सिदकप्रीत कौर  आदि ने बहुत सुंदर सुंदर बर्ड फीडर बनाए।शिविर के सफल आयोजन में सुरेश चंद प्रजापति तथा  संजीव माहेश्वरी आदि का विशेष सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts