उपभोक्ताओं को घर बैठे, नया संयोजन लेने की सुविधा

मेरठ, 20 मार्च 2023। पवि़वि़नि़लि़, मेरठ के अन्तर्गत समस्त जिलों में सर्वसाधारण की सुविधा हेतु नये विद्युत संयोजन निर्गत करने का अभियान चलाया जा रहा है। शहरी क्षेत्र में 01 किलोवाट के घरेलू संयोजन हेतु 2217/- रुपये धनराशि एवं ग्रामीण क्षेत्र में 1858/-रू0 धनराशि जमा कर तत्काल संयोजन प्राप्त किया जा सकता है। संयोजन की प्रक्रिया पूर्णतः ऑनलाइन है। संभावित उपभोक्ताओं को उ0प्र0 पावर कारपोरेशन लि0, लखनऊ की वेबसाइट  पर जाकर झटपट पोर्टल के माध्यम से आवेदन करना होता है। जिसके उपरांत संयोजन निर्गमन की धनराशि भी ऑनलाइन ही जमा की जाती है।

आम-जन को संयोजन हेतु किसी कार्यालय अथवा अधिकारी/कर्मचारी के पास जाने की आवश्यकता नहीं होती है। ऐसे सभी परिवार जिनके पास अभी तक विद्युत संयोजन नहीं है, उनसे यह अपील की जाती है कि उपरोक्त प्रक्रिया के अनुसार आवेदन करते हुए नया संयोजन प्राप्त कर लें। किसी प्रकार के सहयोग के लिए निकटस्थ विद्युत उपकेन्द्र/उपखण्ड कार्यालय/जनसुविधा केन्द्र पर सम्पर्क कर नये संयोजन की प्रक्रिया की जानकारी ली जा सकती है। यह भी संज्ञानित हो कि विद्युत चोरी रोकने हेतु विद्युत कार्मिकों एवं पुलिस प्रवर्तन दल द्वारा अभियान जारी है। बिना संयोजन के चोरी से विद्युत का प्रयोग करने पर कठोर दण्ड एवं जुर्माने का प्रावधान है। इस सम्बन्ध में अनुरोध है कि तत्काल अपने संयोजनों को नियमित करा लें, जिससे कि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हों।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts