हादसे के बाद ग्रीव्स कॉटन ने ई स्कूटी पर दी अपनी सफाई 

 

मेरठ। ग्रीव्स कॉटन प्रवक्ता की ओर से कहा गया है “ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ग्राहक के साथ सहानुभूति रखता है और इस दुखद घटना की जाँच करा रहा है। ग्राहक की सुरक्षा और संतुष्टि हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हम ग्राहक को पूरा सहयोग दे रहे हैं।

ग्रीव्स कॉटन लिमिटेड एक डाईवर्सिफाईड मल्टी-प्रोडक्ट एवं मल्टी-लोकेशन इंजीनियरिंग कंपनी है। अपनी 163 सालों की समृद्ध विरासत और ब्रांड के भरोसे के साथ कंपनी प्रतिदिन एक बिलियन जिंदगियों को लाभ पहुँचाने में मुख्य भूमिका निभाती है। यह कंपनी फ्यूल एग्नॉस्टिक पॉवरट्रेन सॉल्यूशंस, ई-मोबिलिटी, आफ्टरमार्केट, रिटेल, इंजीनियरिंग सर्विसेज़ एवं फाईनेंस में एक प्रतिष्ठित नाम है। कंपनी की डाईवर्सिफिकेशन की स्ट्रेट्जी ग्राहक पर केंद्रण और सस्टेनेबिलिटी द्वारा संचालित होती है। इसी डाईवर्सिफिकेशन की स्ट्रेट्जी के तहत कंपनी ने हाल ही में एक्सेल कंट्रोलिंकेज प्राईवेट लिमिटेड का अधिग्रहण करने की घोषणा की, ताकि वृद्धि के नए मार्ग खुल सकें और भविष्य की टेक्नॉलॉजी में विशेषज्ञता विकसित होती रहे। ग्रीव्स उन कुछ कंपनियों में है, जो भारत में मोबिलिटी के संपूर्ण परिवेश का निर्माण कर रही हैं।

 बता दें किशनपुरा निवासी धर्मेन्द्र कुमार अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी से जा रहा था तभी उसकी स्कूटी की चेसिस दो भागों में टूट गई और धर्मेन्द्र सड़क पर गिर पड़ा और उसके पैरों में चोटें आई। किस्मत अच्छी थी कि पीछे से आ रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिये थे।

धर्मेन्द्र कुमार की मानें तो उसने आठ जुलाई 2022 को पीएल शर्मा रोड स्थित बंसल मोटर्स से एम्पेयर का मैग्नस एकसई स्कूटी पत्नी नीतू के नाम पर किश्तों में लिया था। मंगलवार को स्कूटी से जा रहा था तभी स्कूटी की चेसिस दो भागों में टूट गई और स्कूटी समेत सड़क पर गिया जिस कारण पैर में चोट आई है। धर्मेन्द्र ने कैंट अस्पताल में एक्सरे भी कराया। उसके परिजन जब बंसल मोटर्स गए और संचालक अंकुर बंसल से बात की तो कंपनी एम्पीयर ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबीलिटी में बात की तो कहा कि चेसिस बदल दी जाएगी 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts