सारी और आईएलआई के लक्षण नजर आने पर सतर्क रहने की जरूरत : सीएमओ

बदलते मौसम के चलते बढ़ रहे रहे हैं सर्दी-खांसी और बुखार के मामले

कोविड प्रोटोकॉल का पालन करेंबीमार होने पर चिकित्सकीय परामर्श लें

 

हापुड़, 13 मार्च, 2023 बदलते मौसम के चलते जनपद में सर्दी-खांसी और बुखार के मामले बढ़ रहे हैंथोड़ी सतर्कता से इस तरह की परेशानी से बचाव किया जा सकता है। दिन में गर्मी और सुबह - शाम हल्की सर्दी से बचाव की जरूरत है। खानपान को लेकर भी सतर्क रहेंहल्का और सुपाच्य भोजन करें। ठंडा पानी न पिएं। यह बातें सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. सुनील कुमार त्यागी ने कहीं। पानी पीते रहें। घर से बाहर निकलें तो मॉस्क का प्रयोग करें। बाहर से लौटने पर हाथों को अच्छी तरह साबुन-पानी से धोएं। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें और तकलीफ होने पर नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर चिकित्सकीय परामर्श लें। 

सीएमओ डा. त्यागी ने बताया -  न्यूनतम और अधिकतम तापमान में अंतर बढ़ने पर सर्दी-खांसी के मामले बढ़ जाते हैं। ऐसे में संयमित जीवन-शैली से स्वस्थ रहा जा सकता है। रात में सोते समय तेज पंखा न चलाएं। मच्छरों से बचाव के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करें। फ्रिज में रखा हुआ पानी कतई न पिएं। सुबह-शाम गुनगुने पानी का सेवन करें। सभी सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि ओपीडी में आने वाले सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी इन्फेक्शन (सारी) और इन्फ्लूएंजा लाइक इलनेस (आईएलआई) के लक्षण वाले रोगियों की जांच कराएं। उनकी अच्छे से काउंसलिंग कर जरूरी एहतियात के बारे में बताएं। 

सीएमओ ने बताया - ओपीडी में इंफ्लूएंजा से मिलते जुलते लक्षण वाले रोगी पहुंच रहे हैं लेकिन कोई गंभीर मामला सामने नहीं आया है। फिर भी एहतियात के तौर पर ब्लॉक स्तर पर आरआरटी (रेपिड रेस्पॉन्स टीम) सक्रिय कर दी गई हैं। आरआरटी में आरबीएसके (राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम) के कर्मचारी शामिल किए गए हैं। पांच साल से छोटे बच्चों और 65 साल से ऊपर के बुजुर्गों के साथ ही रक्तचापमधुमेह और हृदय रोगियों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है। बीमार होने पर नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर चिकित्सक से परामर्श लें। सीएमओ ने विभाग के कर्मचारियों को नियमित रूप  से मास्क का प्रयोग करने के निर्देश दिए हैंसाथ ही स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले रोगियों को भी इस संबंध में जागरूक करने के निर्देश दिए हैं। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts