छात्रों को तकनीकी कौशल बढ़ाने के संसाधनों से अवगत कराया

मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कम्प्यूटर सांइस व एप्लीकेशन विभाग मे ‘उद्यमिता व बिजनेस आईडिया’ विषय पर तकनीकी सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ विभागाध्यक्ष रचना चौधरी ने अतिथि वक्ता सोनू प्रकाश के स्वागत के साथ किया। सोनू प्रकाश ने छात्रों को तकनीकी कौशल बढ़ाने के संसाधनों से अवगत कराते हुए उन्हें नये उद्यमों के लिये प्रेरित किया। उन्होंने छात्रों को तकनीक के सही इस्तेमाल से भी अवगत कराया। बीसीए के छात्र व छात्राओं ने कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन रुचि भटनागर ने किया। अंत में विभागाध्यक्ष ने अतिथि वक्ता को विश्वविद्यालय स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम आयोजन में डा0 पुष्पेन्द्र, शशांक, सचिन का विशेष योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts