कोरोनाः लगातार तीसरे दिन एक हजार से अधिक मामले

नई दिल्ली (एजेंसी)।देश पिछले तीन दिनों से लगातार कोरोना संक्रमण के हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, आज भी कोरोना के नए मामले एक हजार से अधिक रिकॉर्ड किए गए हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने आज कोरोना के आंकड़े जारी किए।
वहीं कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 7 हजार 927 हो गई है। तो वहीं कोरोना वायरस से कर्नाटक और गुजरात में एक-एक मौत हुई। जिसके मुताबिक देश में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 30 हजार 818 हो गई है। यह आंकड़े सुबह 8 बजे अपडेट किए गए हैं। बता दें कि कल भी कोविड के हजार से अधिक मामले सामने आए थे। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार कल भारत में संक्रमण के 1,300 नए मामले सामने आए थे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts