विश्व क्षय रोग दिवस पर सीआईएसएफ के जवान कहेंगे “यस! वी कैन एंड टीबी”

आईएमए भवनराजनगर में होगा गोष्ठी का आयोजन

 

गाजियाबाद, 23 मार्च, 2023 विश्व क्षय रोग दिवस के मौके पर सीआईएसएफ के जवान टीबी के प्रति आमजन को जागरुक करने के लिए इंदिरापुरम में सीआईएसएफ रोड पर मार्च निकालेंगे। सीआईएसएफ के जवान जन-जन को  “यस वी कैन एंड टीबी” का संदेश देंगे। इस मार्च को साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा हरी झंडी देकर रवाना करेंगे। यह जानकारी बृहस्पतिवार को जिला क्षय रोग केंद्र पर जिला क्षय रोग अधिकारी डा. डीएम सक्सेना ने दी। उन्होंने बताया- दोपहर बाद राजनगर स्थित इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) भवन में गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। गोष्ठी में स्वास्थ्य विभाग के अलावा निजी क्षेत्र के विशेषज्ञ चिकित्सक भी मौजूद रहेंगे।

डीटीओ डा. सक्सेना ने बताया - शनिवार को टीबी के प्रति जागरुकता के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) भोजपुर और फरीदनगर पर मैजिक शो का आयोजन किया जाएगा। डीटीओ बताया वर्ष 2023 में अब तक पब्लिक सेक्टर में कुल 2538 और प्राईवेट सेक्टर में 966 क्षय रोगी खोजकर उपचार शुरू किया गया है। इस दौरान कुल 2122 क्षय रोगी गोद लिए गए। वर्ष 2022 की बात करें तो पब्लिक सेक्टर में कुल 11879 और प्राईवेट सेक्टर में 4021 क्षय खोजे गए। इनमें से 7180 को गोद लिया गया था। वर्ष 2022 के सफलता लक्ष्य 85 प्रतिशत था जबकि जनपद ने 89 प्रतिशत सफलता हासिल की।

-----

200 क्षय रोगियों को गोद लिया गया

 बृहस्पतिवार को जिला क्षय रोग केंद्र और खोड़ा गांव यूपीएचसी पर दो अलग -अलग कार्यक्रमों में दो सौ क्षय रोगी गोद लिए गए। जिला क्षय रोग अधिकारी डा. डीएम सक्सेना ने बताया - जिला क्षय रोग केंद्र पर रोटरी क्लब की ओर से 150 क्षय रोगियों को गोद लेकर पुष्टाहार प्रदान किया गया जबकि खोड़ा यूपीएचसी पर 50 क्षय रोगियों को पुष्टाहार वितरित किया गया। बृहस्पतिवार को गोद लिए गए सभी क्षय रोगियों का कुशल क्षेम जानने के साथ ही डीटीओ ने उन्हें नियमित रूप से दवा खाते रहने के लिए प्रेरित किया। डीटीओ ने कहा टीबी की दवा शुरू होने के कुछ बाद ही रोगी को आराम मिलने लगता है और वह दवा खाने में लापरवाही शुरू कर देता है। ऐसा बिल्कुल नहीं करना है। दवा खाने में लापरवाही से बिगड़ी (एमडीआर) टीबी होने का खतरा हो जाता है। उपचार नियमित रूप से पूरा करने पर टीबी ठीक हो जाती है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts