स्काउट गाइड दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन

- छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए तंबुओं का किया निरीक्षण
- बनाए तंबुओं के बारे में ली जानकारी

छतारी : आर जे इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन में चल रहे दो दिवसीय B.Ed स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ है। समापन समारोह में बी.एड. के छात्र-छात्राओं द्वारा से बनाए तंबुओं की सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। 
छतारी के अलीगढ़ अनूपशहर रोड़ स्थित आरजे इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन में बी.एड के दो दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण समापन समारोह का आयोजन किया गया। आयोजित समापन समारोह में मुख्य अतिथि पंजाब नेशनल बैंक शाखा प्रबंधक पंकज कुमार, कुमाद किशोर भारती शिविर के दौरान छात्र छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर में विभिन्न टोलियों द्वारा बनाएं तंबुओं का निरीक्षण किया। जहां पर उन्होंने तंबू में प्रयोग किए गए सुरक्षा व्यवस्था समेत अन्य व्यवस्थाओं के बारे में छात्र-छात्राओं से बारीकी से जानकारी ली। जहां उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबंधित सुरक्षा व्यवस्था सहित तमाम जरूरी चीजों के बारे में जानकारी भी दी। कार्यक्रम को सम्बोधन करते हुए पंकज मिश्रा कहा कि स्काउट गाइड के शिविर की गतिविधियों से सीख लेने का आह्वान किया। महाविद्यालय के निदेशक महोदय डॉ. जया बंसल का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए समस्त प्रशिक्षण एवं महाविद्यालय स्टाफ को आशीर्वाद प्रदान किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts