मेरठ में वाल्मीकि समाज की महिला से रेप की प्रयास 

विरोध करने पर पीटा, बचाव करने आए पति से की मारपीट

मेरठ । थाना सरधना क्षेत्र में सरकारी नल से पानी भर रही वाल्मीकि समाज की महिला से रेप की कोशिश की गई। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण आ गए। उन्होंने किसी तरह आरोपियों से महिला को बचाया और पुलिस को सूचना दी। लेकिन तब तक आरोपियों ने महिला के पति की पिटाई कर दी। इसके बाद आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए। थाने से मदद नहीं मिलने पर महिला ने एसएसपी कार्यालय में शिकायत पत्र दिया है।

भाजपा नेता बिजेंद्र सिंह लोहरे के मुताबिक, ग्राम कालंदी में वाल्मीकि समाज का परिवार रहता है। बीते 16 मार्च को शाम करीब 5 बजे महिला सरकारी नल से पानी भरने के लिए गई थी। तभी तुषार, उज्जवल, अमित व मोनू ने विवाहिता को पकड़ लिया और उसे कमरे में लेकर चले गए। उन्होंने विवाहिता से रेप करने की कोशिश की, शोर सुनकर विवाहिता का पति और अन्य ग्रामीण आ गए।सभी आरोपियों ने मिलकर विवाहिता के पति की जमकर पिटाई कर दी। जिस वजह से वे लहूलुहान हो गया। पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए। शिकायत सुन रहे एसपी क्राइम अनित कुमार ने संबंधित थाना प्रभारी को मुकदमा दर्ज कर जांच के आदेश दिए हैं।विवाहिता के पति ने बताया कि गांव में अभी भी छुआछात की जाती है। यदि दलित परिवार ऊंची आवाज में बोलता है, तो गांव के दबंग उनके साथ मारपीट करते हैं। दलित परिवार की महिलाओं पर गंदी नजर रखी जाती है। ऐसे में पुलिस भी कोई सहायता नहीं करती हैं। इसी वजह से महिला संबंधित अपराध में भी सरधना पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप पीड़िता ने लगाया है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts