विश्व क्षय रोग दिवस जागरूकता कैंप का आयोजन 

मेरठ। विश्व क्षय रोग दिवस जागरूकता कैंप का आयोजन िकया गया। इस दाैरान नुक्कड नाटक का आयोयन िकया गया। टीबी की बीमारी के लक्षण, इसकी रोकथाम,  उपचार और जांचों  की संपूर्ण जानकारी दी। 

मेडिकल कालेज के मिडिया प्रभारी डा वी डी पांडेय ने बताया लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य  डॉ॰ आर॰सी॰ गुप्ता के प्रेरणानुसार विश्व क्षय रोग दिवस के उपलक्ष्य में कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के अंतर्गत कार्यक्षेत्रों के विभिन्न स्थलों पर जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें कम्युनिटी मेडिसिन की विभागाध्यक्ष एवं आचार्य डॉ़ तनवीर बानो  ने टीबी की बीमारी के लक्षण, इसकी रोकथाम,  उपचार और जांचों  की संपूर्ण जानकारी दी। सह आचार्य डॉ॰ नीलम गौतम ने टीबी के मुफ़्त इलाज़ एवं सरकारी योजनाओं के बारे में बताया। कैंप के दौरान सीनियर रेजिडेंट डॉ़ निहारिका ने भी श्रोताओं को टीबी के बारे में जागरूक किया । कैंप की शुरुआत इंटर्न्स द्वारा टीबी पर प्रस्तुत किए गए नुक्कड़ नाटक से हुई। कैंप में यह बताया गया कि टीबी की बीमारी के कारण, इसका संक्रमण और लक्षण कैसे पहचाने और इसकी सारी जांचें और पूरा इलाज  सरकार द्वारा मुफ्त में उपलब्ध है। इसके साथ ही निक्षय पोषण योजना के बारे में भी बताया गया। अंत में कैंप में उपस्थित लोगों के पूछे गए सभी सवालों के संतुष्टिपूर्वक जवाब दिए गए ।ग्रामीण स्वास्थ्य प्रशिक्षण केंद्र माछरा एवं अस्पताल के सामान्य ओपीडी में आचार्य डॉ॰ सीमा जैन एवं अन्य रेसिडेंट द्वारा टीबी रोग के बारे में जागरूक किया गया।इस उपलक्ष्य में जूनियर रेजिडेंट डॉ॰ अभिषेक, डॉ॰ हरिमू , डॉ॰ कृति, डॉ॰ शुभाली एवं सामाजिक कार्यकर्ता मंजू यादव भी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts