युवक की सड़क हादसे में मोदीनगर में मौत

 डिवाइडर से टकराई स्कूटी, फिसली सिर, पेट में घुसे सरिए
मेरठ । होली के दूसरे दिन ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है  माधवपुरम सेक्टर 1 निवासी युवक  की सड़क हादसे में मौत हो गई। दीपक अपने दोस्त के साथ स्कूटी से गाजियाबाद जा रहा था। मोदीनगर के पास स्कूटी डिवाइडर से टकराने के कारण स्लिप हो गई। सड़क किनारे रखे रैपिड निर्माण के लोहे के सरिए युवक के सिर, पेट में घुस गए। इसके कारण युवक की मौत हो गई। दोस्त घायल है। केएमसी अस्पताल मेरठ में उसका इलाज चल रहा है।
 दीपक पाल  अपने दोस्त कन्हैया  निवासी माधवपुरम के साथ गाजियाबाद जा रहे थे। सुबह दोनों दोस्त स्कूटी से घर से निकले थे। जैसे ही वे मोदीनगर पहुंचे अचानक स्कूटी डिवाइडर से टकरा गई। टकराने के कारण स्लिप हो गई। स्कूटी स्लिप होते ही वहां लोहे के सरिए रखे थे। सरिया दीपक के पेट, सिर में जा घुसा। इसकी वजह से उसकी मौके पर मौत हो गई। उसका साथी कन्हैया गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने मोदीनगर पुलिस को फोन किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गाजियाबाद भेजा। घायल हुए युवक कन्हैया को मेरठ के आनंद हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां पर युवक की हालत गंभीर बनी हुई है । दूसरी ओर दीपक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। दोनों युवकों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts