केरल की पहली ट्रांसजेंडर वकील बनीं पद्मा लक्ष्मी

राज्य के कानून मंत्री ने दी बधाई
तिरुवनंतपुरम (एजेंसी)।
केरल बार काउंसिल में वकील के रूप में नामांकित होने वाली पद्मा लक्ष्मी पहली ट्रांसजेंडर महिला बन गईं हैं। वह उन 1500 से ज्यादा लॉ ग्रेजुएट्स में से एक थीं, जिन्हें रविवार को आयोजित एक समारोह में वकील के रूप में केरल बार काउंसिल की सूची में शामिल किया गया। एर्नाकुलम गवर्नमेंट लॉ कॉलेज से ग्रेजुएट लक्ष्मी को राज्य के कानून मंत्री पी राजीव ने व्यक्तिगत रूप से बधाई दी।
मंत्री ने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा कि इस उल्लेखनीय उपलब्धि को हासिल करने के लिए उन्होंने संघर्षों का सामना किया। उन्होंने ट्रांसजेंडर समुदाय की आवाज बनने के लिए उनके दृष्टिकोण की सराहना की, जिसे लंबे समय से न्याय से वंचित रखा गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि लक्ष्मी की कहानी ट्रांसजेंडर समुदाय के अन्य लोगों को भी इसका अनुसरण करने के लिए प्रेरित करेगी। उन्होंने लक्ष्मी के करियर में सफलता की कामना की।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts