दिल्ली रोड  बंद करने का व्यापारियों ने किया विरोध 

मेरठ  ।  रविवार को जगदीश मंडप  में दिल्ली रोड फुटबॉल चौक से रामलीला ग्राउंड  तक के व्यापारियों की एक आपात बैठक हुई।
जगदीश मंडप गेट नंबर 2 पर हुई बैठक की अध्यक्षता उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश पंजीकृत के प्रदेश अध्यक्ष लोकेश कुमार अग्रवाल ने की।
बैठक में 100 से अधिक व्यापारी उपस्थित थे। एनसीईआरटी कमेटी के  राजेश झा व अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। व्यापारियों ने एकमत होकर रोड बंदी के प्रस्ताव का विरोध किया गया।
 बैठक में निर्णय लिया गया कि रोड बंद नहीं होने देंगे। इस विषय में मंगलवार दिनांक 28 मार्च 2023 को  मंडल आयुक्त मेरठ को रैपिड रेल बनने से उत्पन्न व्यापारियों की समस्या के निस्तारण के लिए ज्ञापन दिया जाएगा। बैठक में प्रमुख रूप से अश्वनी गोयल अनुज कुमार सुधांशु गोयल सुमंत भूपेंद्र पाल सिंह अशोक गुप्ता जगदीश सिंघल प्रमोद कुमार अतुल कुमार जैन पुनीत अग्रवाल शशांक बंसल  विनय गुप्ता शिवांशु गोयल विपिन पंकज विनोद संजय गोयल अनिल कुमार गर्ग हरबंस सिंह अरुण जिंदल उपेंद्र सिंह रवि मनीष भारद्वाज अरविंद गुप्ता राजेंद्र सिंघल अजय तरुण भोला अमित गुप्ता विनीत नीरज निखिल अग्रवाल कपिल गर्ग बॉबी गांधी स्वप्न शर्मा सुरेश कुमार सचिन मनन मनोज राधेश्याम सुमित अग्रवाल बसंत अग्रवाल राहुल सिंघल विनोद शर्मा आदि आदि व्यापारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts