लाइफ सपोर्ट व मलेरिया के प्रति किया जागरूक

 मेरठ।  सोमवार को  पुलिस लाइन स्वास्थ्य केंद्र पर एक दिवसीय योग एवं बेसिक लाइफ सपोर्ट का प्रशिक्षण मेदांता से डॉक्टर हिमांशु एवं अनिमेष के द्वारा एवं योग का प्रशिक्षण प्रांतीय अध्यक्ष इंजीनियर राम अवतार तायल  के मार्गदर्शन में पुलिस लाइन स्वास्थ्य केंद्र में दिया गया। इस दौरान बताया िकया गया िक वयस्कों और बच्चों को ह्रदय गति रुकने पर सीपीआर कैसे दिया जाता है ।
मेदांता अस्पताल से आए हिमांशु  ने बताया व यह भी बताया सीपीआर देते समय क्या क्या सावधानियां बरतनी चाहिए। एम्बेड परियोजना के सदस्य ने डमी पर सीपीआर करके देखा।योग का प्रशिक्षण प्रांतीय अध्यक्ष इंजीनियर राम अवतार तायल   दिया गया जिसमे यह बताया गया कि योग के लिए अलग से समय  निकालने कि अवस्यकता नहीं है। सुबह दोपहर एवं रात में थोड़ा समय ही प्रतिदिन देना पर्याप्त है। इससे आजकल कि भागदौड़ भरी जिंदगी में तनाव नहीं रहेगा और निरोगी काया रहेगी। कार्यक्रम में जिला मलेरिया अधिकारी सत्य प्रकाश जी एवं फैमिली हेल्थ इंडिया के एंबेड प्रोजेक्ट के शहरी समन्वयक संजय  के मार्गदर्शन में मलेरिया जागरूकता अभियान के विषय में भी जानकारी दी गई कर सभी आशाओं, एएनएम एवं एंबेड परियोजना के बीसीसीएफ को मलेरिया जांच का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में भी वीडी गर्ग मिलन मनोटिया तुषार डॉ अंकुर त्यागी, जिला मलेरिया अधिकारी व मलेरिया  इंस्पेक्टर, एंबेड परियोजना के शहरी समन्वयक अपनी समस्त टीम के साथ उपस्थित रहे। सभी आशाओं ए एन एम को मलेरिया की जांच का प्रशिक्षण जिला मलेरिया अधिकारी सत्य प्रकाश व मलेरिया इन्स्पेक्टर सौरभ द्वारा दिया गया जिसमे उनको स्लाईड एवं आरडीटी  किट से जांच करना सिखायी। जिला मलेरिया अधिकारी ने डेंगू एवं मलेरिया के लक्षण के बारे में बताया साथ ही बचने के उपाय भी बताए । एम्बेड परियोजना द्वारा एक प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसमें मच्छर से बचने के साधन दिखाए गए ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts