होली से पूर्व  परीक्षितगढ़ पुलिस ने पकड़ी अवैध तमंचा फैक्ट्री

 माल के साथ तीन को दबोचा ,अन्य की तलाश जारी 

 मेरठ। होली से पूर्व  सोमवार को थाना  परीक्षितगढ़    पुलिस   ने अहमदनगर बढला के जंगल में अवैध तमंचा फैक्ट्री को पकड़ा है। पुलिस ने मौके से तीन अिभ्ायुक्तों को िगरपफ्रतार िकया है। पकड़े गये अभियुक्तों के पास से अवैध बने व अधबने हथियार को बरामद किया है।  

सोमवार को थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अहमदनगर बढला के जंगल में एक स्थान पर छापा मारा तो वहां अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री चल रही थी। पुलिस ने मौके से तीन अभियुक्तों को पकडा। यह फैक्ट्री गन्ने के खेत में चल रही थी। िजससे किसी को भनक न लग सके। पुलिस ने काफी मात्रा में बने व अधबने अवैध तमंचे व पोनियां, शस्त्र बनाने के उपकरण एवं खोखा 315 बोर व 12 बोर का खोका मौके से बरामद किये गये।  पकडे गये अभियुक्तों में भूरे  ग्राम खजूरी , ताहिर पुत्र मुंशी, . खान मोहम्मद  ग्राम अहमदनगर बढला थाना परीक्षितगढ़ को मौके से गिरफ्तार किया गया । पूछताछ में बताया कि अवैध शस्त्र बनाकर बेचने का काम करते है पूर्व में कई बार अवैध शस्त्र फैक्ट्री के साथ जेल भी जा चुके है ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts