50 हजार का इनामी शातिर फईम गिरफ्तार,आरोपी ने कैसे बनाया शातिर लुटेरों का गैंग

गाजियाबाद। क्राइम ब्रांच पुलिस ने थाना विजयनगर से गैंगस्टर एक्ट में वांछित फईम को गिरफ्तार कर लिया है। उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। फईम मोती कालोनी सिकन्दर गेट थाना हापुड़ नगर जनपद हापुड़ का मूल निवासी है और लगातार फरार चल रहा था। पुलिस उपायुक्त नगर निपुण अग्रवाल ने बताया कि अभियुक्त ने बताया कि वो कक्षा-3 तक पढ़ा है। बचपन में उसके पिता का देहांत हो गया था। वो मजदूरी आदि करके अपना व अपने परिवार का खर्चा चलाता था। घर चलाने के लिए पैसे की कमी होने पर वह अपराध की ओर बढ़ गया। फईम ने बताया कि वो और उसके गगैंग के अन्य सदस्य मिलकर हाई स्पीड बाइकों पर सवार होकर जनपद-गाजियाबाद, नोएडा, दिल्ली व आस-पास के क्षेत्रो में राह चलते लोगों से चैन, नकदी आदि कीमती सामान लूट कर फरार हो जाते। लूटी गयी चैन को वो अपने गैंग के सदस्य दीपक को देते थे, जो हापुड में ही सर्राफा मार्किट में सुनार की दुकान पर काम करता था। वह उसे गलाकर बेच देता था तथा उन पैसों को सभी आपस में बांट लेते थे। उन पैसों से वो सभी अपने शौक पूरा किया करते थे

No comments:

Post a Comment

Popular Posts