राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस (16 मार्च) आज से 

बीमारियों से बचाव का सबसे बेहतर उपाय है टीकाकरण : सीएमओ

- टीकाकरण शरीर में रोग से लड़ने की क्षमता को बढ़ाता है : डीआईओ

- 1995 में इसी दिन दी गई थी पोलियो से बचाव की पहली ओरल खुराक

हापुड़पु, 15 मार्च, 2023 र्च । हर बच्चे का नियमित टीकाकरण सुनिसु श्चित करने के उद्देश्य से हर वर्ष 16 मार्च

को राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस मना या जाता है। इस दिवस के आयोजन का उद्देश्य टीकाकरण के प्रति

जागरूकता बढ़ाना और सार्वजर्व निक स्वास्थ्य में टीकाकरण की भूमिभू का पर प्रकाश डालना है। टीकाकरण

जीवन बचा ता है। यह बातें बुधबु वार को मुख्मु य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. सुनी सु ल कुमार त्यागी ने

कहीं। उन्होंने बताया - 1995 में 16 मा र्च को पोलियो से बचाव के लिए पहली ओरल (मुंह मुं से) खुरा खु क दी

गई थी, उसी का असर हुआ कि भारत पोलियो मुक्मुत हो सका। संक्रामक रोगों पर काबू करने में

टीकाकरण की बड़ी भूमिभू का होती है, कोविड टीकाकरण इसका बड़ा उदाहरण है। कोविड टीकाकरण से यह

एक बार फिर साबित हो गया कि अत्यधिक संक्रामक रोगों को रोकने का यह सबसे प्रभावी तरीका है।

सीएमओ डा. त्यागी ने बताया - बीमारियों से बचाव का सबसे बेहतर और सस्ता उपाय टीकाकरण है।

गंभीर बीमारियों से बचाव के लिए बच्चों का नियमित टीकाकरण होना बेहद जरूरी है। जनपद में सभी

स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण की व्यवस्था है। हर बुधबु वार और शनिवार को नियमित टीकाकरण किया

जाता है, इसके अलावा टीकाकरण से छूटे बच्चों को प्रतिरक्षित करने के लिए समय- समय पर विशेषशे

अभियान चलाए जाते हैं। वर्तमा र्त न में खसरा से बचाव के लिए टीकाकरण के विशेष शे अभियान का तीसरा

चरण चल रहा है। 13 मार्च से शुरूशु हुआ यह चरण 24 मार्च तक चलेगा। अभियान में नौ माह से पांच वर्ष

तक के बच्चों को एमआर के टीके के अलावा नियमित टीकाकरण भी किया जा रहा है। हर बच्चे को

एमआर की दो डोज दी जानी है।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (डीआईओ) डा. संजीव कुमार ने बताया - टीकाकरण शरीर में रोग से लड़ने की

क्षमता को बढ़ाकर जीवन बचाता है। नियमित टीकाकरण शिशु मृत्यु दर में कमी लाने में काफी सहायक

होता है। नियमित टीकाकरण बच्चों का गंभीर संक्रामक रोगों से बचाव करता है। इन रोगों में खसरा,

टिटनेस, पोलियो, क्षय रोग, गलघोटू, काली खांसी, हेपेटाइटिस-बी और निमोनिया शामिल हैं। डीआईओ ने

कहा - बच्चे का एक वर्ष का होने से पूर्वपू र्व बीसीजी का टीका, डीपीटी के टीके की तीन खुरा खु क, पोलियो की

तीन खुरा खु क और खसरे का टीका अवश्य लगाना चाहिए। किसी कारण यदि टीका लगने से रह गया है तो

तत्काल आशा कार्यकर्य र्ता से संपर्क करें या फिर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाएं। नियमित टीकाकरण सप्ताह

में दो बार बुधबु वार और शनिवार को किया जाता है।

---------

स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी एएनएम को बताएंगे टीकाकरण की महत्ता

सीएमओ डा. सुनील कुमार त्यागी ने बताया - सभी सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारियों

को निर्देश दिए गए हैं कि राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के मौके पर बृहबृस्पतिवार को एएनएम और आशा

कार्यकर्य र्ताओं के साथ टीकाकरण के महत्व पर विस्तृत चर्चा करें ताकि एएनएम और आशा कार्यकर्य र्ता जन

समुदा मु य को टीकाकरण के महत्व के बारे में बता सकें और राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रर्य म के प्रति

जागरूकता बढ़ाई जा सके।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts