1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ हुंडई अल्काजार लॉन्च

ई-20 पेट्रोल पर भी दौड़ेगी एसयूवी, कीमत 16.74 लाख रुपए से शुरू


मुबई,एंजेसी ।
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने अपनी एसयूवी अल्काजार को 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च कर दी है। कंपनी का कहना है कि कार को 1 अप्रैल से लागू होने वाले रियल ड्राइविंग एमिशन नॉर्म्स के अनुसार तैयार किया गया है। यानी कार ई-20 पेट्रोल पर भी दौड़ेगी।

नई हुंडई अल्काजार 1.5 लीटर टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल के एंट्री लेवल 7-सीटर मैनुअल वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 16,74 लाख रुपए से शुरू होती है जो टॉप वैरिएंट में 20,25, लाख रुपए तक जाती है। दक्षिण कोरियाई कंपनी ने कार को 7-सीटर और 6-सीटर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है।

अल्काजार 1.5 टर्बो को चार वैरिएंट में पेश किया गया है। इसके एंट्री लेवल प्रिस्टीज मैनुअल गियरबॉक्स और 7-सीटर लेआउट वाले वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 16.74 लाख रुपए है। वहीं अलकजार प्लेटिनम वैरिएंट में 7-सीट कॉन्फिगरेशन भी मिलता है और इसकी कीमत 18.65 लाख रुपए है, दोनों वैरिएंट सिर्फ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आते हैं। अन्य सरे दो वैरिएंट टॉप-स्पेक प्लेटिनम (O) और सिग्नेचर (O) सिर्फ 6-सीट लेआउट के साथ आते हैं और स्टैंडर्ड 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स के साथ, इनकी कीमत 19.96 लाख रुपए और 20.25 लाख रुपए है।

अल्काजार 1.5 टर्बो : इंजन और पावर

अल्काजार 1.5 टर्बो की बुकिंग कुछ हफ्ते पहले शुरू हुई थी और डिलीवरी इस महीने के अंत में शुरू होने की उम्मीद है। कार में पुराने 2.0-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल की जगह नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 160hp की पावर और 253Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यही इंजन 21 मार्च को लॉन्च होने वाली हुंडई की ऑल-न्यू वरना और क्रेटा SUV में भी मिलेगा।

यही इंजन Kia की लाइनअप में शामिल सेल्टॉस और केरेन्स में भी शामिल किया जाएगा। कार 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आती है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts