सुभारती ललित कला संकाय में हुआ बसंत उत्सव का भव्य आयोजन


मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के नंदलाल बोस सुभारती  ललित कला संकाय के संगीत एवं नृत्य विभाग द्वारा बसंत उत्सव का हर्षोल्लास से आयोजन किया गया। कार्यक्रम पद्म विभूषण पंडित बिरजू महाराज को एक श्रद्धांजलि के रूप में समर्पित किया गया।
 
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की प्रतिकुलपति प्रो. वाई विमला,  विशिष्ट अतिथि आर्य कन्या महाविद्यालय की संगीत विभागाध्यक्षा डा. जया शर्मा, सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डा.जी.के. थपलियाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. शल्या राज, प्रतिकुलपति डा. अभय शंकरगौड़ा, सुभारती ललित कला संकाय के प्राचार्य प्रो. डा. पिंटू मिश्रा एवं संगीत एवं नृत्य विभागाध्यक्षा प्रो. डा. भावना ग्रोवर ने माँ सरस्वती के समक्ष ज्योति प्रज्वलन कर किया।

संगीत एवं ललित कला संकाय के छात्र छात्राएँ  आलिया, आलिमा, दर्शनी, अंकुश, आध्या, अनिकेत, आदित्य ज्योतिर्मयी, नचिकेता और शिवाली ने राग बसंत बाहार में निबद्ध सरस्वती वंदना की सुंदर प्रस्तुती दी।
 
छात्रा  पीहू सिंहल ने बांसुरी पर वैष्णव जंतो की माधुर प्रस्तुति दी। रिया महरोत्रा और अंकित कुमार ने ताल पंचम सवारी में कत्थक  नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी। विभाग की छात्राएं  खुशी, पीहू , इशिता, और मानसी शर्मा द्वारा दी गई तराने और होरी की प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया।
मुख्य अतिथि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की प्रतिकुलपति प्रो. वाई विमला ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा की बसंत बाहार में निबद्ध प्रस्तुत सभी रचनाएँ सुंदर एवं अप्रतिम हैं। उन्होंने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए सुन्दर आयोजन की बधाई दी।
सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डा.जी.के. थपलियाल एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. शल्या राज ने विद्यार्थियों की उत्कृष्ट प्रस्तुतियों की सराहना की। उन्होंने सभी का उत्साह वर्धन करते हुए बसंत उत्सव की शुभकामनाएं दी।

विभागाध्यक्षा प्रो. डा. भावना ग्रोवर ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। मंच का संचालन निशी चौहान ने सुयोग्यता से किया।
इस अवसर पर श्वेता चौधरी, इंद्रेश मिश्रा, श्वेता सिंह, तनुश्री कश्यप, अभिषेक मिश्रा व मेहराज खान ने कार्यक्रम में अपना अपना सहयोग देकर कार्यक्रम को सफल बनाया ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts