श्रीवेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान में ’’प्री-ग्लोबल इवेस्टर्स समिट-2023 कार्यशाला’ का शानदार आयोजन

- वेंक्टेश्वरा समूह आगामी पाँच वर्षो  में शिक्षा, स्वास्थय, चिकित्सा सेवाओ में पाँच सौ करोड़ रुपये का निवेश करेगा- डॉ0 सुधीर गिरि, चेयरमैन, 
- उत्तर प्रदेश शासन के विशेष सचिव वरिष्ठ आई.ए.एस. नीरज शुक्ला एवं जिलाधिकारी  बालकृष्ण त्रिपाठी समेत एक दर्जन प्रशासनिक अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति में वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डॉ सुधीर गिरि के प्रतिनिधि डॉ राजीव त्यागी ने समझौता पत्र (एमओयू) किया पेश
- भारत को विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में उत्तर प्रदेश का रहेगा सबसे अहम रोल-  नीरज शुक्ला, आई0ए0एस0, आवास आयुक्त, उत्तर प्रदेश
- विश्व स्तरीय शिक्षा, स्वास्थय, खाद्यान्न, इन्फ्रास्ट्रक्चर, यातायात सेवाओ के दम पर भारत आर्थिक महाशक्ति  के रूप में विकसित हो रहा है- बालकृष्ण त्रिपाठी, जिलाधिकारी, जनपद अमरोहा।
--आज तकनीकी दक्ष युवाओ एवं शानदार इंफ्रास्ट्रक्चर की वजह से वैश्विक स्तर पर एक शक्तिशाली लीडर के रुप में उभरा है भारत- प्रो. (डॉ.) बी.आर. कुकरेती, पूर्व डीन रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय
मेरठ/अमरोहा। आज राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान में देश को आर्थिक महाशक्ति बनाने के आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मिशन में उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए दस फरवरी से लखनऊ में आयोजित ’’ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट-2023’’ से पहले इसके व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय एवं उत्तर प्रदेश शासन के संयुक्त तत्वाधान में ’’प्री इंवेस्टर्स समिट कार्यशाला-2023’’ का शानदार आयोजन किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन के एक दर्जन से अधिक अधिकारियों के साथ-2 शासन के निर्देश पर कई शिक्षाविदों एवं अर्थशास्त्रियों ने प्रतिभाग करते हुए आदरणीय मुख्यमंत्री जी की राष्ट्र को सुदृढ़ बनाने वाली इस महत्वाकां़क्षी योजना के बारे में विस्तार से समझाया।
श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान में तिरंगा मैदान में आयोजित ’’प्री ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट कार्यशाला-2023’’ का शुभारम्भ उ0प्र0 शासन के वरिष्ठ आई0ए0एस0 अधिकारी श्री नीरज शुक्ला, जिलाधिकारी श्री बालकृष्ण त्रिपाठी, मुख्य वक्ता विख्यात शिक्षाविद् डॉ0 बी0आर0 कुकरेती, प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी, प्रभारी कुलपति डॉ0 राकेश यादव, कुलसचिव पीयूष पाण्डेय आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया।
अपने संबोधन में मुख्य वक्ता प्रो0 कुकरेती ने कहा कि आज मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर, विश्वस्तरीय यातायात, स्वास्थ्य एवं शैक्षिक सुविधाओं के दम पर पूरे दुनिया के उद्योगपति भारत में निवेश का मन बना चुके है, जिसमें यू0पी0 का सबसे अहम योगदान है। शानदार निवेश के जरिये भारत तेजी से आर्थिक महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर है।
इस अवसर पर सी0डी0ओ0 चन्द्रशेखर शुक्ला, ए0डी0एम0 श्री मायाप्रकाश, ए0डी0एम0 भगवान दास, जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार, जिला उद्योग कमिश्नर विकास यादव, जिला सूचना अधिकारी सुभाष कुमार, डॉ0 सी0पी0 कुशवाहा, सी0एफ0ओ0 विकास भाटिया, डॉ0 योगेश्वर सिंह, डॉ0 वी0वी0 बोरा, एस0एस0 बघेल, डॉ0 एस0एन0 साहू, डॉ0 मोहित शर्मा, मारूफ चौधरी, अरुण गोस्वामी, डॉ0 राजेश सिंह, मेरठ परिसर से डॉ0 प्रताप सिंह, अलका सिंह, नेहा जैन, रिंकी शर्मा, ब्रजपाल सिंह, दीपक कुमार, मयंक अग्रवाल, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts