एक मासीय महात्मा गांधी खाद्य प्रसंस्करण उद्यमिता विकास स्वरोजगार परक प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन


मेरठ ।
उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उ0प्र0 के अंतर्गत राजकीय फल संरक्षण एवं प्रशिक्षण केन्द्र, मोदीपुरम, में  तेजेन्द्र कुमार शर्मा प्रभारी द्वारा  02.01.2023 से 31.01.2023 तक एक मासीय महात्मा गांधी खाद्य प्रसंस्करण उद्यमिता विकास स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमे 30 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया, जिनकी शैक्षिक योग्यता हाई स्कूल पास एवं आयु कम से कम 20 वर्ष निर्धारित की गई थी। इस प्रशिक्षण के अन्तर्गत खाद्य प्रसंस्करण से सम्बंधित लघु उद्योग लगाने के इच्छुक प्रशिक्षणार्थियों को खाद्य प्रसंस्करण के इस प्रशिक्षण उपरान्त प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षणार्थियों को खाद्य प्रसंस्करण लघु उद्योग लगाने हेतु रू0 एक लाख का अनुदान मशीनरी इत्यादि पर विभाग द्वारा दिया जायेगा।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन मधु चौधरी प्रधानाचार्य राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केन्द्र मोदीपुरम मेरठ द्वारा किया गया। इस अवसर पर तेजेन्द्र कुमार शर्मा प्रभारी, अनिल कुमार कैनिंग प्रशिक्षक एवं जितेन्द्र कुमार एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति व 30 परीक्षार्थी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts