दलितों के खिलाफ मुनादी कराने के मामले में कुख्यात विक्की त्यागी के पिता पूर्व प्रधान राजबीर सिंह पर आरोप तय

मुजफ्फरनगर। जिले में दलितों के विरुद्ध तुगलकी फरमान जारी कर मुनादी करने के मामले में पूर्व प्रधान राजबीर सिंह त्यागी व कुंवरपाल के विरुद्ध एससीएसटी कोर्ट में आरोप तय हो गए। विशेष अदालत अनुसूचित एवं अनुसूचित जनजाति के ज़ज़ रजनीश कुमार ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध आरोप तय कर आगामी 6 मार्च सुनवाई के लिए नियत की है। आरोपी राजबीर सिंह त्यागी के विरुद्ध धारा 153 ब व 505 आईपीसी और दलित एक्ट भी लगा है। जबकि आरोपी ढोल से मुनादी करने वाले कुंवरपाल के विरुद्ध दलित एक्ट के तहत कार्रवाई नहीं की गई है। मई 2022 को थाना चरथावल के ग्राम पावटी खुर्द में कुख्यात विक्की त्यागी के पिता पूर्व प्रधान राजबीर सिंह त्यागी ने दलितों के खिलाफ तुगलकी फरमान जारी कर मुनादी कराई थी कि उसके खेत, डोल, समाधि, नलकूप पर घुसने वाले पर 5 हज़ार रुपये जुर्माना लगेगा। उसे 50 जूते मारने की सज़ा दी जाएगी। इस मुनादी का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें दलितों के घरों के सामने कुंवरपाल ढोल से मुनादी करते दिखाई दे रहा था। मुनादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। जो देश व प्रदेश में चर्चा का विषय बना। इस मामले पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts