बेटे की सलामती के लिए पिता से मांगी 30 लाख की रंगदारी

कहा- बेटा जिंदा चाहिए तो 4 दिन में करो पैसों का बंदोबस्त

 गाजियाबाद। गाजियाबाद में एक व्यक्ति को फोन करके 30 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई है। कॉल करने वाले ने कहा- 'तू राजेश राघव बोल रहा है। यदि तू चाहता है कि तेरा बेटा जिंदा रहे तो 30 लाख रुपए का बंदोबस्त चार दिन के अंदर कर ले, नहीं तो तेरे बेटे को गोली मार देंगे।' लिंक रोड थाना क्षेत्र में कड़कड़ मॉडल में राजेश राघव रहते हैं। पहले वो डिस्पोजल कप-प्लेट का काम करते थे, लेकिन कोरोना लॉकडाउन में ये धंधा छूट गया। तब से वे मामूली नौकरी करके परिवार का गुजारा करते हैं। राजेश राघव ने बताया, 31 जनवरी की रात करीब साढ़े 10 बजे उनके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से कॉल आई और कॉल करने वाले ने कहा- 'तू राजेश राघव बोल रहा है। यदि तू चाहता है कि तेरा बेटा जिंदा रहे तो 30 लाख रुपए का बंदोबस्त चार दिन के अंदर कर ले, नहीं तो तेरे बेटे को गोली मार देंगे।' राजेश राघव ने बताया कि उस रात पूरे परिवार को नींद नहीं आई। हालांकि ये भी लगा कि किसी ने शराब के नशे में मजाक कर दिया होगा और वो अगली सुबह कॉल करके माफी मांग लेगा। जब एक जनवरी को उस नंबर से दोबारा कॉल नहीं आई तो राजेश कुछ चिंतित हुए। बेटे को लेकर वो टेंशन में आ गए। तुरंत लिंक रोड थाने पर पहुंचे। पुलिस को धमकी भरी ऑडियो सुनाई और फिर अज्ञात नंबर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। गंभीर प्रकरण देखते हुए पुलिस ने पीड़ित की सुरक्षा के लिए एक गनर उपलब्ध करा दिया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts