निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन

मेरठ : शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम  में 12 दिसंबर 2022 से चल रहे निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन दिवस बुधवार को आयोजित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती को नमन करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अंजू सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम की संयोजिका डा.अमर ज्योति के द्वारा विगत 1 माह से चल रहे निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम की आख्या प्रस्तुत की गई, जिसमें उन्होंने बताया कि इस 1 माह में सभी पंजीकृत छात्राओं को एम.एस वर्ड, एम.एस एक्सेल तथा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन की व्यवहारिक जानकारी व कंप्यूटर पर उनके फाइल, डॉक्यूमेंट तथा फोल्डर आदि का निर्माण करना छात्राओं को सिखाया गया। छात्राओं को प्रत्येक बिंदु पर प्रैक्टिकल नॉलेज दी गई है। हर छात्रा का प्रेजेंटेशन तथा प्रश्नोत्तर के माध्यम से प्रशिक्षकों द्वारा मूल्यांकन भी किया गया है। इस कार्यक्रम में छात्राओं को नियमित रूप से उपस्थित होना अनिवार्य था। उक्त कार्यक्रम 3 बैच में चलाया गया जिसमें प्रथम बैच का समय अपराहन 1:00 से 1:45 था, जिसमें 40 छात्राएं पंजीकृत थीं। द्वितीय बैच का समय अपराहन 1:45 से 2:30 का तथा तृतीय बैच का समय 3:00 से 4:00 तक का था। प्रशिक्षकों द्वारा प्रत्येक बैच में उपस्थित छात्राओं की प्रतिदिन उपस्थिति ली गई तथा कंटेंट संबंधी प्रैक्टिकल नॉलेज भी दी गई। कार्यक्रम पूर्ण होने पर छात्राओं द्वारा बनाए गए नोट्स कार्यक्रम संयोजकों को जमा किए गए। प्रशिक्षण कक्षाओं की समाप्ति पर छात्राओं ने कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम के फीडबैक फॉर्म ऑनलाइन एवं ऑफलाइन भर के जमा किए।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर अंजू सिंह ने सभी पंजीकृत छात्राओं को बधाई दी तथा उन्होंने कहा कि कंप्यूटर का ज्ञान वर्तमान समय में प्रासंगिक अत्यधिक महत्वपूर्ण है। प्रत्येक छात्रा को कंप्यूटर पर कार्य करने की बेसिक जानकारी तो होनी ही चाहिए, इसीलिए यह प्रशिक्षण कार्यक्रम महाविद्यालय में छात्राओं हेतु निशुल्क चलाया गया है। जिससे छात्राएं फॉर्म भरने, पी.पी.टी बनाने, प्रेजेंटेशन तैयार करने, फाइल बनाने आदि की बेसिक जानकारी प्राप्त कर सकें तथा आत्मविश्वास पूर्वक अपने कार्य को सभी के समक्ष प्रस्तुत कर सकें। छोटी-छोटी बातों पर वह दूसरों पर निर्भर ना रहें। अंत में प्राचार्य द्वारा सभी छात्राओं को प्रमाण पत्र दिए गए तथा कुछ छात्राएं, जो पूर्ण प्रशिक्षण के दौरान सबसे अधिक अनुशासित रहीं 1 नियमित रूप से उपस्थित रहीं और सभी कार्यों में सक्रियता पूर्वक भूमिका अदा की, उन्हें प्राचार्य द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। इन छात्राओं में प्रथम स्थान दीया मित्तल बी.कॉम प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान शिवानी सैनी एम.कॉम द्वितीय वर्ष सोनी रानी बी.ए तृतीय सेमेस्टर को प्राप्त हुआ। तृतीय स्थान पर नेहा मित्तल बी.कॉम प्रथम वर्ष रहीं। कार्यक्रम के दौरान आई.क्यू.ए.सी की समन्वयक प्रोफेसर लता कुमार तथा रोजगार प्रकोष्ठ की समन्वयक प्रोफेसर भारती दीक्षित उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के आयोजन में कंप्यूटर प्रशिक्षण समिति के सदस्य डा.शाहिदा परवीन तथा डॉक्टर गौरव का विशेष योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts