कमरे में फांसी के फंदे से लटका मिला मां-बेटे का शव, इलाके में फैली सनसनी

कानपुर। बिल्हौर थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह एक महिला और उसके बेटे का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ पाया गया। पुलिस ने शवों कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, फिर भी मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। बिल्हौर निवासी सीमा यादव कन्नौज जनपद में स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत थीं और पति से विवाद होने की वजह से वह अपने 12 वर्षीय बेटे आदित्य के साथ बिल्हौर कस्बे में अशोक शुक्ला के घर किराए का कमरा लेकर रह रही थीं। रविवार सुबह मां-बेटे जब काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं निकले तो वहां रहने वाले पड़ोसी ने आवाज दी, लेकिन जब कोई आहट न मिली तो उसने कमरे में झांक कर देखा तो सीमा व उसका बेटा फांसी के फंदे पर लटक रहेथे। यह देखते ही पड़ोसी ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को फंदे से नीचे उतारकर फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल से साक्ष्य को एकत्र किया। प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र सिंह कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। फिर भी मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। महिला के मायके वालों को भी इस सम्बंध में सूचना दी है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts