बेटियों में उत्सुकता बढ़ रही है समाज सेवा की - अंजु पाण्डेय
बेटियां| फाउंडेशन ने मेरठ कैंट के पास एक स्थान पर जरूरतमंद लोगों को इकट्ठा किया और उन्हें उनकी जरूरत का सामान बेटियां फाउंडेशन की छोटी सदस्य सोफिया गर्ल्स स्कूल की छात्रा आकांक्षा के हाथों दिलवाया गया संस्था अध्यक्ष अंजू पांडेय ने कहा कि इससे बच्चों में बचपन से लोगों की मदद करने का जज्बा पैदा होगा और वे अपने जीवन में शुरुआत से लोगों की मदद करना सीखेंगे और एक दूसरे का सम्मान करेंगे उनमें संस्कारों का आगमन होगा इसीलिए संस्था द्वारा बच्चों के हाथों दूसरों की सेवा में योगदान दिया जा रहा है इसी तरह अन्य बच्चे भी लोगो की मदद के लिए आगे आ रहे है संस्था पल्लवपुरम क्षेत्रीय अध्यक्ष बबीता कटारिया ने कहा कि बच्चो में घर परिवार से ही संस्कार आते है मैं अपनी बेटी आकांक्षा कटारिया के हाथो दूसरों की सेवा करना सिखा रही हूं बच्चो को सही मार्गदर्शन देने की यही उम्र होती है सभी को कपड़े व खाने का सामान दिया गया|
No comments:
Post a Comment