नेशनल मेडिकल कमीशन ने किया मेडिकल कॉलेज के  9 विभागेंं का निरीक्षण

  मेरठ। मेरठ के लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज में एम डी, एम एस की सीटों में हुयी बढ़ोतरी के लिए नेशनल मेडिकल कमीशन ने बुधवार को मेडिकल कॉलेज के 9 विभागों का निरीक्षण  किया।
 बता दें लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कालेज मेरठ के एनाटोमी, फिजियोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, मेडिसिन, डर्मेटोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, नाक कान गला रोग, फार्माकोलॉजी, मनोचिकित्सा विभाग का निरीक्षण अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान आयोग द्वारा  बुधवार कोएम डी, एम एस की सीटों में बढ़ोतरी के लिए किया गया।
मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ वी डी पाण्डेय ने बताया कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान आयोग द्वारा नामित निरीक्षकों में से एनाटॉमी विभाग का निरीक्षण डॉक्टर डिंपल पटेल, फिजियोलॉजी का डॉ सुरेंद्र कुमार बजाज, बायोकेमिस्ट्री का डॉक्टर ज्युत राम केसर, फार्मोकोलॉजी का डॉक्टर हितेश मिश्रा, मनोचिकित्सा विभाग का डॉक्टर अरुण लता अग्रवाल, मेडिसिन विभाग का डॉक्टर नीलय सुथर, डर्मेटोलॉजी विभाग का डॉक्टर पूनम पूरी, माइक्रोबायोलॉजी का डॉ मेघा माहेश्वरी तथा नाक कान गला रोग विभाग का डॉ राकेश कुमार सिंह ने विस्तृत निरीक्षण किया। सभी विभागों में समस्त उपकरण एवं सुविधाएं उपलब्ध पायी गयीं जिसकी वृस्तित रिपोर्ट निरीक्षकों ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान आयोग को सौप दी है।
प्रधानाचार्य ने अवगत कराया कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान आयोग के सभी निरीक्षक निरीक्षण से संतुष्ट प्रतीत हो रहे थे सम्भवत: सभी विभागों में सीटों में बढ़ोतरी होगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts