11 आईपीएस अधिकारियों का तबादला


लखनऊ (एजेंसी)।

शासन ने शुक्रवार को 11 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। लंबे समय से महत्वहीन पदों पर तैनात कई आईपीएस अधिकारियों को अब महत्वपूर्ण पदों पर तैनाती दी गई है।
जौनपुर के एसपी अजय साहनी को हटा द‍िया गया है। उन्‍हें पुल‍िस उपमहान‍िरीक्षक बनकार सहारनपुर भेजा गया है। वहीं व‍िकास दुबे कांड के बाद चर्चा में आईपीएस अनंतदेव को रेलवे प्रयागराज का पुल‍िस उपमहान‍िरीक्षक बनया गया है। इनके अलावा कमलेश दीक्षित एसपी रूल्स एंड मैनुअल, शिवहरी मीना एसपी साइबर क्राइम लखनऊ, पवन कुमार को एसपी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स लखनऊ में तैनाती दी गई है। डॉक्टर अजय पाल को पुलिस अधीक्षक जौनपुर बनाया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts